18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 नवप्रोन्नत डीएसपी का स्थानांतरण

पटना : राज्य सरकार ने 11 नवप्रोन्नत डीएसपी का स्थानांतरण कर दिया है. इन्हें अलग-अलग स्थानों पर नयी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. जिन्हें नयी जिम्मेवारी मिली है, उनमें रमेश कुमार दुबे को पुलिस उपाधीक्षक (विशेष शाखा), नवीन कुमार मिश्रा को सीवान डीएसपी (मुख्यालय), विक्रमादित्य प्रसाद […]

पटना : राज्य सरकार ने 11 नवप्रोन्नत डीएसपी का स्थानांतरण कर दिया है. इन्हें अलग-अलग स्थानों पर नयी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.
जिन्हें नयी जिम्मेवारी मिली है, उनमें रमेश कुमार दुबे को पुलिस उपाधीक्षक (विशेष शाखा), नवीन कुमार मिश्रा को सीवान डीएसपी (मुख्यालय), विक्रमादित्य प्रसाद को डुमरांव स्थित बीएमपी-4 में डीएसपी, कृष्ण कुमार राय को पटना स्थित विशेष शाखा में डीएसपी, रामानुज राय को पटना स्थित केंद्रीय क्षेत्र में डीआइजी कार्यालय में डीएसपी (प्रशासन), रविन्द्र प्रसाद सिंह को निगरानी ब्यूरो में डीएसपी, अरविन्द कुमार सिंह को बेतिया डीएसपी (प्रारक्ष), कल्पनाथ सिंह सीवान डीएसपी (प्रारक्ष), संजीव कुमार को मुंगेर डीएसपी (मुख्यालय), अनिल कुमार मल्होत्रा को सहरसा डीएसपी (प्रारक्ष) और वीरेंद्र कुमार को मुंगेर डीएसपी (प्रारक्ष) बनाया गया है.
तीन आइएएस और एक आइपीएस हुए सेवानिवृत
राज्य सरकार के तीन आइएएस और एक आइपीएस अधिकारी सोमवार को सेवानिवृत हो गये. इनको मुख्य सचिवालय में विदाई समारोह में सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह समेत कई शामिल हुए. जो आइएएस रिटायर्ड हुए उनमें नवीन चंद्र झा (आयुक्त मुंगेर प्रमंडल), अजय कुमार चौधरी (आयुक्त भागलपुर प्रमंडल) और शशिभूषण कुमार (सचिव, स्वास्थ्य विभाग) शामिल हैं. रिटायर्ड होने वाले आइपीएस में बिहार राज्य पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड के एमडी सह डीजी अभय कुमार उपाध्याय शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें