Advertisement
11 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है वैक्सीन हाउस
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफास्ट्रक्चर काॅरपोरेशन लिमिटेड (बीएमपसीएल) की ओर से लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से वैक्सीन सेंटर तैयार किया जा रहा है. दरअसल कॉलेेेज के 45 वें स्थापना दिवस समारोह पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अस्पताल के वैक्सीन सेंटर निर्माण का प्रस्ताव दिया था. […]
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफास्ट्रक्चर काॅरपोरेशन लिमिटेड (बीएमपसीएल) की ओर से लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से वैक्सीन सेंटर तैयार किया जा रहा है. दरअसल कॉलेेेज के 45 वें स्थापना दिवस समारोह पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अस्पताल के वैक्सीन सेंटर निर्माण का प्रस्ताव दिया था. लगभग तीन साल पहले मुख्यमंत्री की ओर से दिये गये निर्देश के आलोक में इसका निर्माण कराया जा रहा है.
वैक्सीन का होगा भंडारण : निर्माणाधीन वैक्सीन हाउस के संबंध में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से बीएमपसीएल के माध्यम से अधीक्षक कार्यालय के समीप सूबे का वैक्सीन हाउस तैयार किया जा रहा है. यहां पर नवजात व बच्चों को दिये जानेवाले सभी प्रकार के टीकों का भंडारण किया जायेगा. यहीं से प्रदेश के स्वास्थ्य केंद्रों पर भी भेजा जायेगा. उपाधीक्षक की मानें, तो कोल्ड चेन के साथ योजना के मुताबिक वैक्सीन के लिए रिसर्च सेंटर भी बनना है. हालांकि, कार्य कब तक पूरा होगा, इस संबंध में उपाधीक्षक का कहना है कि उम्मीद है इस साल के अंत तक कार्य पूरा करा लिया जायेगा. यह कार्य विभाग को कराना है.
एक ही छत में ओपीडी व जांच: अस्पताल परिसर के बाहर पूरब की तरफ सेंटर फाॅर एक्सीलेंस का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. अस्पताल उपाधीक्षक की मानें, तो यह कार्य दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहे निर्माणाधीन सेंटर में सभी विभाग के ओपीडी के साथ 50 बेड इमरजेंसी व महिला प्रसूति के लिए बेड रहेगा. इसके अलावा पैथोलॉजी, हिमैटोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबाइलॉजी व रेडियोलॉजी की जांच सुविधा मिलेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement