Advertisement
जनादेश का कत्ल, चंपारण से होगी यात्रा: तेजस्वी
पटना : विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर प्रहार किया. महागठबंधन की सरकार के शहीद होने को लेकर उनका रुख तल्ख हो गया है. उन्होंने राजद की भावी रणनीति तैयार की है. इसका बयान उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने पांच साल तक […]
पटना : विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर प्रहार किया. महागठबंधन की सरकार के शहीद होने को लेकर उनका रुख तल्ख हो गया है. उन्होंने राजद की भावी रणनीति तैयार की है.
इसका बयान उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने पांच साल तक महागठबंधन की सरकार का कार्यकाल पूरा नहीं करने पर लिखा है कि जनादेश का कत्ल व अपमान हुआ है. इस अपमान के खिलाफ गांधी जी की कर्मभूमि चंपारण से यात्रा की शुरुआत कर 27 अगस्त की रैली के लिए शंखनाद करेंगे.
कविवर दिनकर की पंक्तियों का उल्लेख करते हुए लिखा है कि याचना नहीं अब रण होगा. हालांकि उन्होंने अपनी चंपारण से शुरू होनेवाली यात्रा की तिथि का खुलासा नहीं किया है. विरोधी दल के नेता ने भिन्न-भिन्न प्रकार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राजनीति के तीर छोड़े. उन्होंने रविवार को आकाशवाणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होनेवाली मन की बात पर भी मुख्यमंत्री पर व्यंग्य किया है. उन्होंने लिखा है कि आशा है कि नीतीश जी आज से पीएम के मन की बात को ध्यान से सुनेंगे और अहंकार से ऊपर उठकर उस पर अमल करेंगे. क्योंकि नरेंद्र मोदी अब उनके नेता हैं.
ट्वीट के माध्यम से उन्होंने लोजपा सांसद चिराग पासवान और अपनी तसवीर को शेयर किया है. इस तसवीर में चिराग पासवान मुख्यमंत्री से गले मिल रहे हैं जबकि तेजस्वी उनका पैर छू रहे हैं. इन दोनों तसवीरों को शेयर करते हुए तेजस्वी ने लिखा है कि नीतीश जी को परिवारवाद से नहीं बल्कि एक नौजवान के बढ़ते कदमों से दिक्कत थी. शायद उनको पैर छूनेवाला नहीं, गले मिलनेवाला अच्छा लगता हो?
राजद की रैली को लेकर 19 उपसमितियां गठित: राजद की 27 अगस्त की रैली की सफलता के लिए तैयारी समिति की रविवार को बैठक हुई है. रैली में आनेवाले नेताओं और कार्यकर्ताओं की व्यवस्था के लिए 19 उपसमितियां गठित की गयी है. उपसमितियों के जिम्मे भोजन, मंच की तैयारी, ठहराव की समिति, जलापूर्ति समिति सहित अन्य समितियों का गठन किया गया है.
तैयारी समिति के संयोजक विधायक इलियास हुसैन बनाये गये हैं. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि पूरी पार्टी अपनी पूरी ताकत रैली की तैयारियों को लेकर झोंक दिया है. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी में कुल 24 प्रकोष्ठ बनाने गये हैं.
इसमें अभी तक 14 प्रकोष्ठों की बैठक रैली की तैयारियों को लेकर हो चुकी है. हर प्रकोष्ठ द्वारा अपने-अपने स्तर से रैली में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल अनुजाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों की बैठक हुई. प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर भास्कर ने बताया कि लालू जी के भाजपा भगओ-देश बचाओ रैली की घोषणा की है.
इस रैली को अनुजाति एवं अनु जनजाति के लोगों की 75 प्रतिशत भागीदारी होगी. बैठक को प्रधान महासचिव सह विधायक मुंद्रिका सिंह यादव, पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, मिश्री राम, सुरेश पासवान, प्रो रामचंद्र कुमार नट, सहदेव रविदास, पप्पू डोम, अशोक कुमार दास, रामशरण मांझी, राधिका देवी, दिलीप कुमार दास सहित कई नेताओं ने भी संबोधित किया.
लालू ने कहा-भाजपाइयों से लड़ने का उनके पास है कलेजा
सरकार से बाहर होने और महागठबंधन टूटने के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हो गये हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से वह कभी नाम लेकर तो कभी बिना नाम लिये सीएम पर हमला कर रहे हैं. रविवार को लालू प्रसाद ने लिखा है कि भाजपायी दाग है जो नीतीश को हर प्रकार को जांच,चरित्र हनन व मुकदमों से बचायेंगे.भाजपाइयो से लड़ने के लिए कलेजा चाहिए, यह कलेजा लालू के पास है. एक दूसरे ट्वीट में किसी का नाम लिए बगैर राजद सुप्रीमो ने लिखा कि वह कौन है अनैतिक कुमार? जो नैतिक, राजनीतिक, सामाजिक, लोकतांत्रिक भ्रष्टाचार, विश्वास के हत्यारे व जनादेश के डकैत का दुष्ट मालिक है.
सरकार के खिलाफ एक सप्ताह में राजद जायेगा कोर्ट: मनोज
बिहार में एनडीए सरकार बनाने और राज्यपाल द्वारा सरकार बनाने का अवसर नहीं दिये जाने को लेकर राजद एक सप्ताह के अंदर अदालत की शरण लेगा.
सबसे बड़ी पार्टी के बाद भी राजद को राज्यपाल ने सरकार बनाने का अवसर नहीं दिया. महागठबंधन छोड़कर एक पार्टी चली गयी थी. इसे राजद ने जनादेश में डकैती की संज्ञा दिया है. राजद प्रवक्ता मनोज झा ने रविवार को बताया कि एक सप्ताह के अंदर जदयू और एनडीए गठबंधन सरकार के खिलाफ राजद कोर्ट जायेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का राजनीतिक इतिहास देखने पर यह साफ हो जाता है कि वह चालक हैं.
इस परिस्थिति में राजद पहले कोर्ट में फरियाद करेगी. फिर जनता की अदालत में जायेंगे और उनको बताया जायेगा कि किस तरह से जदयू व भाजपा द्वारा राजनीतिक खेल खेला गया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दलित, महादलित और पिछड़े वर्ग के लोगों के बीच रैली अपनी शक्ति परीक्षण कर के देख लें.
लोगों के अंदर उनके फैसले के खिलाफ किस कदर गुस्सा भरा है. बिहार की जनता और युवा वर्ग के लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं.
राज्यपाल द्वारा नीतीश कुमार को भाजपा के साथ सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करना सुप्रीम कोर्ट के एस आर बोम्मई मामले का उल्लंघन है. बोम्मई केस के फैसले के अनुसार सबसे अधिक सदस्यों वाली पार्टी या समूह को पहले बुलाया जाना था. नीतीश कुमार संघ मुक्त भारत की बात करते हैं और संघ युक्त बिहार बनाते हैं.
लालू व तेजस्वी के कार्यक्रमों की तैयार हो रही रूपरेखा
राजद द्वारा आयोजित 27 अगस्त की रैली को लेकर पार्टी की ओर से राजद प्रमुख लालू प्रसाद और विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है. ये नेता जिलों में जाकर भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे.
लोगों को बताया जायेगा कि केंद्र सरकार की गरीब विरोधी और अल्पसंख्यक विरोधी नीतियों से लोगों को अवगत कराया जायेगा. इधर पार्टी द्वारा रैली की सफलता को लेकर जिला सम्मेलन की तिथि निर्धारित की गयी है. पार्टी द्वारा छह से 12 अगस्त तक सभी जिलों में सम्मेलन कर रैली के उद्देश्यों की जानकारी दी जायेगी.
इसके लिए पार्टी द्वारा कुल 26 टीमों का गठन किया गया है. टीम में सांसद, पूर्व सांसद, मंत्री व पूर्व मंत्रियों को शामिल किया गया है. टीम के सदस्यों द्वारा जिला सम्मेलन में रैली के बारे में बताया जायेगा कि भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली का आयोजन क्यों किया गया है. साथ ही राजनीतिक रैली के क्या मायने हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement