पटना : प्रदेश में भाजपा के साथ गठबंधन कर सरकार गठन के निर्णय को चुनौती देनेवाली एक याचिका शुक्रवार को हाइकोर्ट में दी गयी. इसमें चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली खंडपीठ से सुनवाई की प्रार्थना की गयी है. इस पर सुनवाई के लिए सोमवार की तिथि निर्धारित की गयी है.
इसमें एनडीए की नयी सरकार को असंवैधानिक बता कर गठन को खारिज करने की मांग की गयी है. राजद विधायक सरोज यादव और चंदन कुमार वर्मा की ओर से दायर याचिका में बताया गया है कि सूबे के मुख्यमंत्री को जो जनादेश मिला था, वह पांच साल के लिये भाजपा के खिलाफ मिला था. बताया गया है कि चूंकि विधानसभा में राजद सबसे बड़ा दल है. ऐसे में नियमानुसार राजद को सरकार बनाने के लिए पहले मौका दिया जाना चाहिए था.