11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सकरैचा पंचायत पांच दिन बाद होगा ओडीएफ घोषित

खबर छपने के बाद डीएम के निर्देश पर अधिकारी दो दिनों से लगा रहे हैं शिविर ओडीएफ घोषित पंचायतों में निगरानी, सीटी बजा लोगों की करेंगे पहचान निगरानी के बाद भी नहीं मानेंगे, तो लगाया जायेगा जुर्माना पटना : फुलवारी के सकरैचा पंचायत के सभी 14 वार्ड शुक्रवार (28 जुलाई) को ओडीएफ घोषित होनेवाले थे. […]

खबर छपने के बाद डीएम के निर्देश पर अधिकारी दो दिनों से लगा रहे हैं शिविर
ओडीएफ घोषित पंचायतों में निगरानी, सीटी बजा लोगों की करेंगे पहचान
निगरानी के बाद भी नहीं मानेंगे, तो लगाया जायेगा जुर्माना
पटना : फुलवारी के सकरैचा पंचायत के सभी 14 वार्ड शुक्रवार (28 जुलाई) को ओडीएफ घोषित होनेवाले थे. लेकिन, अभी भी कई वार्डों में शौचालय निर्माण का काम पूरा नहीं हो सका है.
प्रभात खबर में छपी खबर के बाद डीएम के निर्देश पर दो दिनों से फुलवारी बीडीओ सकरैचा में कैंप लगा कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, ताकि जिन घरों में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है, उनके घरों में जल्द निर्माण हो और उसके लिए उनसे शपथपत्र भी लिया जा रहा है. पांच दिन के बाद ही इस पंचायत को ओडीएफ घोषित किया जायेगा. इस कड़ी में अब जिलाधिकारी ओडीएफ घोषित पंचायतों का दाैरा भी करेंगे और उस पंचायतों की साप्ताहिक रिपोर्ट भी लेंगे, जहां शौचालय निर्माण का काम तेजी से चल रहा है.
जीविका की दीदियों को भी लगाया गया : ओडीएफ घोषित पंचायतों में निगरानी समिति ने काम शुरू कर दिये हैं. बाहर शौच के लिए जानेवाले लोगों को उनकी गलती का एहसास दिलाने के लिए निगरानी समिति ने हर गांव में कुछ लोग नियुक्त किये हैं, जो ऐसे लोगों को देख कर सुबह-शाम सीटी बजायेंगे, जो खुले में शौच के लिये जाते है. वहीं, गांव के महिला व पुरुष खुले में शौच के लिए नहीं जाये, इसको लेकर जीविका की दीदियों को भी लगाया गया है, जो महिला-पुरुष दोनों को जागरूक करेंगी और उनके घर-घर जाकर जानकारी देंगी.
एक माह तक किया जायेगा जागरूक
ओडीएफ घोषित होनेवाले पंचायत के लोगों को अगले एक माह तक जागरूक किया जायेगा. इसके बाद भी लोग नहीं मानें और खुले में शौच के लिये गये, तो उसके बाद उन पर जिलाधिकारी के निर्देश पर जुर्माना भी लगाया जायेगा. लेकिन, अभी लोगों को खुले में शौच करने से होनेवाली बीमारियों और परेशानियों से अवगत कराया जायेगा. इसके बाद डीएम इस बाबत निर्देश निकालेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें