Advertisement
नागपंचमी पर जीवित नाग के किये दर्शन
पटना /पटना सिटी : सावन शुक्ल पक्ष की पंचमी पर नागपंचमी का त्योहार मनाया गया. शुक्रवार को नगर के सभी शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा. सुबह से ही श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जाकर भगवान भोलेनाथ के गले के हार नाग देवता की पूजा कर दूध पिलाया गया और घी के दीपक जला कर […]
पटना /पटना सिटी : सावन शुक्ल पक्ष की पंचमी पर नागपंचमी का त्योहार मनाया गया. शुक्रवार को नगर के सभी शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा. सुबह से ही श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जाकर भगवान भोलेनाथ के गले के हार नाग देवता की पूजा कर दूध पिलाया गया और घी के दीपक जला कर श्रद्धा एवं भक्ति से पूजन-अर्चन किया गया. वहीं सपेरों ने घर-घर जाकर नाग देवता के दर्शन श्रद्धालुओं को कराये. प्राचीन काल से ही नागपंचमी सावन माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनायी जाती है.
इस त्योहार में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए विशेष आराधना का महत्व बताया गया है. भगवान भोलेनाथ के साथ शेषनाग महाराज की भी पूजा की जाती है. नागपंचमी के दिन बोरिंग रोड, कदमकुआं, शेखपुरा, पानी टंकी, कंकड़बाग सहित कई शिवालयों में लोगों ने अनुष्ठान करा कर भी धर्म लाभ किया. वहीं भगवान शिव का रुद्राभिषेक करके लोगों ने मन्नत मांगी. पटना सिटी में चौक स्थित तिलकेश्वरनाथ मंदिर में शाम को जीवित नाग का दर्शन भक्तों को कराया गया. दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी थी.
तिलकेश्वरनाथ मंदिर के पुजारी ने बताया कि सैकड़ों वर्ष प्राचीन शिव मंदिर में वर्षों से चली जीवित नाग के दर्शन की परंपरा नागपंचमी में अनुपालन हुआ. भगवान शिव का विशेष शृंगार किया गया. लाल इमली महावीर मंदिर प्रबंधक समिति की ओर से नाग-नागिन शृंगार के तहत दर्शन कराया. सपेरों की टोलियां भी मोहल्लों में घूम-घूम कर लोगों को नाग का दर्शन कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement