दानापुर. थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक परिसर में मंगलवार की सुबह में उचक्के ने सिपाही राय को झांसा देकर 26 हजार रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में सिपाही राय ने स्थानीय थाने में शिकायत की है.
अकिलपुर थाने के नया पानापुर नवदियरी निवासी सिपाही राय मंगलवार को दानापुर स्थित पीएनबी में तीस हजार रुपये जमा करने के लिए आये थे. घटना के बारे में सिपाही राय ने बताया कि रुपये जमा करने के लिए बैंक परिसर में खड़े एक युवक से फाॅर्म भराया. युवक ने रुपये गिनने के क्रम में 26 हजार गायब कर दिये और एक सौ का 20 नोट और दो हजार का एक नोट थमा कर चंपत हो गया.
जब वे काउंटर पर रुपये जमा करने गये, तो काउंटर पर तैनात कर्मी ने कहा कि मात्र चार हजार रुपये हैं. इस पर वे काउंटर तैनात कर्मी पर ही रुपये गायब करने का आरोप लगाने लगे. इसको लेकर दोनों के बीच नोक-झोंक होने लगा. बैंक के दूसरे कर्मियों ने समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. सिपाही राय ने थाने में इसकी शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस बैंक पहुंची और सीसीटीवी के फुटेज खंगालने में जुट गयी, परंतु फाॅर्म भरनेवाला युवक सीसीटीवी कैमरे में कहीं पर नजर नहीं आया.