Advertisement
दिल्ली में खराब हुआ गो एयर का विमान दो फ्लाइटें रद्द, घंटों परेशान रहे यात्री
पटना : गो एयर की दोपहर 2.35 में पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट संख्या 229 रद्द कर दी गयी. इसकी वजह दिल्ली एयरपोर्ट पर उसके एक विमान में तकनीकी खराबी आ जाना रहा. इसके कारण दिल्ली से दोपहर 12.15 में पटना आनेवाली फ्लाइट संख्या 131 रद्द कर दी गयी. वही फ्लाइट यहां से 229 […]
पटना : गो एयर की दोपहर 2.35 में पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट संख्या 229 रद्द कर दी गयी. इसकी वजह दिल्ली एयरपोर्ट पर उसके एक विमान में तकनीकी खराबी आ जाना रहा. इसके कारण दिल्ली से दोपहर 12.15 में पटना आनेवाली फ्लाइट संख्या 131 रद्द कर दी गयी. वही फ्लाइट यहां से 229 बन कर जाता था, जिसके कारण उसे भी रद्द करना पड़ा. उस फ्लाइट में 75 यात्री सवार थे. उन्हें पांच बजे और आठ बजे की गो एयर की फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया. रद्द फ्लाइट संख्या 131 के यात्रियों को दोपहर तीन बजे फ्लाइट संख्या 149 से लाया गया जो पटना एयरपोर्ट पर 4.30 में पहुंचा. दो फ्लाइट मेंं देरी के कारण दिल्ली आने व जाने वाले कई यात्री घंटो परेशान रहे. कई की कनेक्टिंग फ्लाइट थी, जिसको लेकर वे बहुत तनावग्रस्त दिखे.
आठ विमान देर से उड़े : सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर आठ विमान देर से उड़े. ज्यादातर विमानों की देरी मार्जिनल थी, जो 10 मिनट से एक घंटा के बीच रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement