Advertisement
मगध विवि के कॉलेजकर्मी हड़ताल पर, काम हुआ ठप
पटना : मगध विश्वविद्यालय के 44 अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मचारी सोमवार से छह दिवसीय हड़ताल पर चले गये हैं. बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर नौ सूत्री मांगों के समर्थन में शिक्षकेतर कर्मचारियों ने 29 जुलाई तक हड़ताल पर रहने की घोषणा की है. कर्मचारियों की हड़ताल पर चले जाने […]
पटना : मगध विश्वविद्यालय के 44 अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मचारी सोमवार से छह दिवसीय हड़ताल पर चले गये हैं. बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर नौ सूत्री मांगों के समर्थन में शिक्षकेतर कर्मचारियों ने 29 जुलाई तक हड़ताल पर रहने की घोषणा की है. कर्मचारियों की हड़ताल पर चले जाने से कॉलेजों में कई काम बाधित हो गये हैं.
कर्मचारी संघ का कहना है कि विभिन्न जरूरी मांगों को लेकर राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री से कई बार वार्ता करने की कोशिश की गयी, पर कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया. महासंघ के मगध प्रक्षेत्रीय मंत्री राजनंदन सिंह ने बताया कि महासंघ के आह्वान पर मगध विश्वविद्यालय के अंगीभूत 44 कॉलेजों व सूबे के आठ विश्वविद्यालयों के 250 अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मचारी निश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. इसके लिए शिक्षा मंत्री जवाबदेह हैं. नौ सूत्री मांगों में राज्य कर्मियों की तरह 1 जनवरी, 2016 से प्रभावी सातवां पुनरीक्षित वेतनमान महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के शिक्षकेतर पदाधिकारी व कर्मचारियों के लिए अधिसूचित करने आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement