गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले में तैनात एक होमगार्ड जवान की इलाज के दौरान मौत से आक्रोशित परिजनों ने आज मीरगंज-गोपालगंज सडक को जाम कर दिया.
पुलिस उपाधीक्षक निर्मला कुमारी ने बताया कि मृतक होमगार्ड जवान का नाम बलिंद्र यादव (45) है, जो कि थावे थाना अंतर्गत गजाधर गांव के रहने वाले थे. गोपालगंज जिला सदर अस्पताल में तैनाती के दौरान गत 24 मई को यादव की उनके अन्य सहयोगियों द्वारा बुरी तरह पिटाई करने पर उन्हें बेहतर इलाज के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया था, जहां उनकी कल इलाज के दौरान मौत हो गयी.
यादव की मौत से आक्रोशित उनके परिजनों ने आज उनके शव के साथ मीरगंज-गोपालगंज सडक को जाम कर दिया. निर्मला ने बताया कि इस मामले में जिला सदर अस्पताल में घटना के दिन यादव के साथ तैनात होमगार्ड जवान शीतलाल मांझी, कृष्णा प्रसाद एवं लखन महतो तथा अस्पताल के कम्पाउंडर साधु प्रसाद के खिलाफ मृतक के परिजनों ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि शीतलाल मांझी, कृष्णा प्रसाद एवं लखन महतो से इस मामले में पूछछाछ की जा रही है, जबकि कम्पाउंडर फरार है.