18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्तौल के बल पर किशोरी से छेड़खानी

बदमाश को छात्रों ने पकड़ कर पीटा मसौढ़ी : धनरूआ के नदवां-मधुवन पथ पर केपीएस कॉलेज के पास पिस्तौल के बल पर साइकिल सवार किशोरी के साथ छेड़खानी कर रहे एक बदमाश को दर्जनों स्कूली छात्रों ने जम कर धुनाई कर दी . इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से उसे पुलिस के हवाले कर दिया. […]

बदमाश को छात्रों ने पकड़ कर पीटा
मसौढ़ी : धनरूआ के नदवां-मधुवन पथ पर केपीएस कॉलेज के पास पिस्तौल के बल पर साइकिल सवार किशोरी के साथ छेड़खानी कर रहे एक बदमाश को दर्जनों स्कूली छात्रों ने जम कर धुनाई कर दी . इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से उसे पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपित नदवां गांव निवासी कवि कुमार ने बीते चार दिनों से नदवां बाजार में उत्पात मचा रखा था. लोग उसकी हरकतों से परेशान थे.
स्थानीय कुछ दुकानदारों ने बताया कि आते-जाते राहगीरों के साथ छिनतई करना उसके लिए आम हो चुका था. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बदमाश कवि केपीएस कॉलेज के पास पिस्तौल लेकर पहले से खड़ा था. इसी बीच किशोरी साइकिल से अपने घर जा रही थी .तभी उसने उसे घेर लिया और पिस्तौल के बल पर छेड़खानी करने लगा.हालांकि, बाद में किशोरी साइकिल छोड़ किसी तरह वहां से निकल भागी. इधर, इस बीच उस रास्ते एक टेंपो गुजरा जिसे कवि ने जबरन रोकवाने की कोशिश की, लेकिन जब चालक ने टेंपो नहीं रोका, तो उसने फायरिंग करनी शुरू कर दी .
इधर, कुछ देर बाद ही उस रास्ते एक छात्र कोचिंग कर साइकिल से पहुंचा जिसे देख बदमाश कवि ने पकड़ लिया और उसके साथ छीन-झपट करने लगा. इसी बीच पीछे से साइकिल से आ रहे करीब दर्जन भर छात्रों ने कवि को मौके पर ही दबोच लिया और उसकी जम कर धुनाई कर दी. इस बीच वह छात्रों के चंगुल से छूट नीमा गांव पहुंचा, लेकिन ग्रामीणों ने वहां भी उसकी पिटाई कर दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. इधर, इस संबंध में थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपित कवि को गिरफ्तार कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें