Advertisement
दूसरे दिन भी जाम की सड़क
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के जमुनी राय कुआं मोहल्ला में स्थित सार्वजनिक संगत की जमीन के विवाद में बुधवार की देर शाम हुई फायरिंग में महिला की मौत के बाद गुस्साये लोगों ने दूसरे दिन गुरुवार को भी सड़क जाम कर हंगामा किया. दोपहर एक बजे जमुनी राय कुआं के समीप में ही […]
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के जमुनी राय कुआं मोहल्ला में स्थित सार्वजनिक संगत की जमीन के विवाद में बुधवार की देर शाम हुई फायरिंग में महिला की मौत के बाद गुस्साये लोगों ने दूसरे दिन गुरुवार को भी सड़क जाम कर हंगामा किया. दोपहर एक बजे जमुनी राय कुआं के समीप में ही सुदर्शन पथ को लोगों ने जाम कर दिया.
लोग मृत महिला अंजू देवी के आश्रितों को मुआवजा देने व बच्चों के तालीम की व्यवस्था सरकारी खर्च पर कराने की मांग कर रहे थे. गुरुवार को पोस्टमार्टम से लाश आने से पहले ही आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आये थे.
इस बात की आशंका से पहले से ही मुस्तैद खाजेकलां, आलमगंज, बाइपास, चौक, दीदारगंज व मेहंदीगंज थानों की पुलिस के साथ एएसपी हरि मोहन शुक्ला व थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर मुस्तैद थे़ इन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा कर एक घंटे की मशक्कत के बाद दो बजे सड़क जाम हटवाया. जाम की वजह से सुदर्शन पथ में गुलजारबाग से चौक के बीच चलनेवाले ऑटो व अन्य वाहनों का परिचालन बाधित रहा. दरअसल जमीन को लेकर हुए विवाद में बुधवार को अज्ञात की ओर से की गयी फायरिंग के बाद जमीन के समीप किराये के मकान में रहनेवाले दुर्गेश महतो की 35 वर्षीया पत्नी अंजू देवी को गोली लग गयी थी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गयी थी.
इसी बात से नाराज लोगों ने बीते बुधवार की रात को भी सड़क जाम कर हंगामा किया था. गुरुवार को सड़क जाम हटाये जाने के बाद बाद लाश घर लायी गयी़ इसके बाद पुलिस सुरक्षा के बीच खाजेकलां श्मशान घाट पर मृतका का दाह- संस्कार किया गया. मुखाग्नि पति दुर्गेश महतो ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement