Advertisement
बेटी को बचाने में मां की सर्पदंश से गयी जान
मोकामा : मोकामा नगर पर्षद के चिंतामणीचक में मंगलवार की देर रात दिल दहला देनेवाली घटना घटी. सांप से बेटी को बचाने में मां ने खुद अपनी जान गंवा दी. वहीं, पिता की हालत गंभीर बनी है. हुआ यह कि मोहम्मद हकीम की आठ वर्षीया बच्ची खाट पर सो रही थी. अचानक एक सांप आकर […]
मोकामा : मोकामा नगर पर्षद के चिंतामणीचक में मंगलवार की देर रात दिल दहला देनेवाली घटना घटी. सांप से बेटी को बचाने में मां ने खुद अपनी जान गंवा दी. वहीं, पिता की हालत गंभीर बनी है. हुआ यह कि मोहम्मद हकीम की आठ वर्षीया बच्ची खाट पर सो रही थी. अचानक एक सांप आकर बच्ची के हाथ में लिपट गया. बच्ची के चिल्लाने पर उसकी मां अख्तरी खातून ने सांप को पकड़ कर घर से बाहर फेंकने का प्रयास किया. इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया. वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी.
अपनी पत्नी व पुत्री को बचाने के फिराक में मोहम्मद अख्तर के हाथ में भी सांप ने डस लिया. शोर मचाने पर आसपास के लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे. लोगों ने सांप को खदेड़ कर दोनों पति–पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल ले गये, लेकिन डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि निजी अस्पताल में उसके पति का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद मुहल्ले में मातम का माहौल है. लोगों ने बताया कि मोहम्मद हकीम का परिवार शुक्रवार की सुबह ही नवनिर्मित मकान में रहने आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement