Advertisement
23 को निकाह, बंट चुका है कार्ड, अब दूल्हा कर रहा शादी से इनकार
पटना : मैडम मेरी मदद कीजिए, रविवार को मेरा निकाह है. कार्ड तक बंट चुका है. रिश्तेदार भी पहुंचने लगे हैं. ऐसे में अब लड़का निकाह करने से इनकार कर रहा है. महिला थाने में बुधवार को कुछ इसी तरह की गुहार एक युवती ने लगायी. उसने बताया कि उसकी शादी 23 तारीख को होनी […]
पटना : मैडम मेरी मदद कीजिए, रविवार को मेरा निकाह है. कार्ड तक बंट चुका है. रिश्तेदार भी पहुंचने लगे हैं. ऐसे में अब लड़का निकाह करने से इनकार कर रहा है. महिला थाने में बुधवार को कुछ इसी तरह की गुहार एक युवती ने लगायी. उसने बताया कि उसकी शादी 23 तारीख को होनी तय है. परिजनों के बीच कार्ड बंट चुके हैं. तीन महीने से शादी की तैयारी चल रही है. पर अब लड़का शादी से इनकार कर रहा है.
ऐसे में पूरे मोहल्ले में मेरी बदनामी हो जायेगी. इस पर महिला थानाध्यक्ष ने युवती को सारी बात बताने को कहा. उसने बताया कि वह फुलवारीशरीफ की रहनेवाली है. उसके पिता सेवानिवृत्त हो चूके हैं. मेरा निकाह राजाबाजार स्थित एक युवक से तय की गयी है. लड़का और उसके परिजनों की रजामंदी से मेरा निकाह तय हुआ है. डेढ़ लाख रुपये दहेज में भी दिया जा रहा है. पर अब वह डेढ़ लाख और मांग रहा है. मेरे पिता दहेज की रकम देने में असमर्थ हैं.
एेसे में अब मेरी शादी टूटने के कगार पर है. इस पर महिला थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने लड़के को फोन कर थाने आने को कहा. इस पर लड़के ने दो घंटे में थाने पहुंचने की बात भी स्वीकार की. पर दो घंटे बाद भी वह थाना नहीं पहुंचा. इस पर थानाध्यक्ष ने कहा कि लड़के को नोटिस भेजा जा रहा है. नोटिस के बाद भी थाना नहीं पहुंचने पर उसे लाया जायेगा. शादी नहीं करने की वजह को जानने के बाद कोई कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement