Advertisement
अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस से नोक-झोंक
दानापुर : हाइकोर्ट के निर्देश पर मंगलवार को पाटलिपुत्र स्टेशन के सामने अतिक्रमण हटाने के क्रम में रेलवे पुलिस व दुकानदारों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई . दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए रेलवे प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. दुकानदारों ने बताया कि जमीन हमारी है और रेलवे प्रशासन द्वारा जबरन […]
दानापुर : हाइकोर्ट के निर्देश पर मंगलवार को पाटलिपुत्र स्टेशन के सामने अतिक्रमण हटाने के क्रम में रेलवे पुलिस व दुकानदारों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई . दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए रेलवे प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. दुकानदारों ने बताया कि जमीन हमारी है और रेलवे प्रशासन द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बिना नोटिस के ही पुलिस अतिक्रमण हटाने के नाम पर तोड़-फोड़ करने लगी. इसका दुकानदारों ने विरोध किया है.
दुकानदारों ने बताया कि जमीन नापी के लिए सीओ को पूर्व में आवेदन दिया गया था. वहीं, रेलवे के अभियंताओं का कहना था कि रेलवे की कई एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कराया गया है.
स्टेशन के पूरब 130 मीटर दूरी तक रेलवे की जमीन पर कई भवनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा स्टेशन के दक्षिण और उत्तर की ओर रेलवे लाइन के दोनों ओर 20 मीटर दूर तक रेलवे की जमीन पर दर्जनों अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा किया गया है. कई बार नोटिस दिये जाने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाये जाने पर कार्रवाई की गयी है.
दंडाधिकारी सह सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि दुकानदारों के विरोध के कारण अतिक्रमण हटाओ अभियान को रोक दिया गया है. उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकारियों पुन: नोटिस दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement