Advertisement
लाभार्थियों ने किया हंगामा
नियमित रूप से नहीं खुलती राशन की दुकान पटना सिटी : शहरी क्षेत्र में रहनेवाले एपीएल, बीपीएल व अंत्योदय कार्डधारकों को मिलनेवाले केरोसिन की सुविधा सरकार की ओर से बंद कर दी गयी है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सवा दो लीटर केरोसिन लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जा रहा है. इसी बात से नाराज शहरी कार्डधारक […]
नियमित रूप से नहीं खुलती राशन की दुकान
पटना सिटी : शहरी क्षेत्र में रहनेवाले एपीएल, बीपीएल व अंत्योदय कार्डधारकों को मिलनेवाले केरोसिन की सुविधा सरकार की ओर से बंद कर दी गयी है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सवा दो लीटर केरोसिन लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जा रहा है. इसी बात से नाराज शहरी कार्डधारक लाभार्थियों ने मंगलवार को वार्ड 60 के मासूक अली रोड स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान में हंगामा मचाया.
हालांकि, बाद में मौके पर पूर्व पार्षद बलराम चौधरी पहुंचे, इसके बाद आक्रोशित लोगों को समझा- बुझा कर शांत कराया. हंगामा कर रहे लाभार्थियों का कहना था कि केरोसिन नहीं मिलने की स्थिति में खुले बाजार से 60 से 90 रुपये प्रति लीटर केरोसिन की खरीदारी करनी पड़ रही है.
आधार कार्ड से जिसका खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड नहीं जुड़ा है उसके राशन में भी दुकानदारों की ओर से कटौती कर आपूर्ति की जा रही है. इस बाबत पार्षद शोभा देवी ने कहा कि गरीबों की यह मांग जायज है. केरोसिन नहीं मिलने की स्थिति में शहरी गरीबों को परेशानी हो रही है. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. हंगामे पर उतरे लोगों में भूषण माली, राजू, गौतम, प्रभा देवी, मीता देवी, प्रमिला देवी, शांति देवी आदि कहना था कि दुकान भी अनियमित तौर पर खुलती है.
लोगों ने यह भी बताया कि जिनके पास खाद्य सुरक्षा का कार्ड नहीं है, उनके लिए नया आवेदन जमा करने का काम भी अब तक अनुमंडल कार्यालय में निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद आरंभ नहीं हो सका है. बताते चलें कि इससे पहले भी राशन दुकान में सड़ा -गला अनाज मिलने की स्थिति में उपभोक्ताओं ने हंगामा मचाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement