29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिड़की का ग्रिल हटाया कर ली दस लाख की चोरी

पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के एसके नगर में एक निजी कंपनी के लीगल एडवाइजर राहुल जमुआर के आवास से चोरों ने दस लाख रुपये के गहने व नकदी चुरा लिये. चोरों ने इतनी चालाकी से घटना को अंजाम दिया कि किसी को भनक तक नहीं लगी. चोर उस घर में खिड़की के ग्रील को […]

पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के एसके नगर में एक निजी कंपनी के लीगल एडवाइजर राहुल जमुआर के आवास से चोरों ने दस लाख रुपये के गहने व नकदी चुरा लिये.
चोरों ने इतनी चालाकी से घटना को अंजाम दिया कि किसी को भनक तक नहीं लगी. चोर उस घर में खिड़की के ग्रील को हटा कर प्रवेश कर गये. राहुल कंपनी के काम से कोलकाता गये हुए थे और उनके घर में दो महिलाएं व बच्चे थे. वे लोग रात में फर्स्ट फ्लोर पर सो गये. चोरों ने ग्राउंड फ्लोर के मेन गेट का ताला तोड़ दिया और सीढ़ी के ग्रिल को बंद कर दिया. ताकि, कोई नीचे नहीं उतर सके.
इसके बाद एक-एक कमरे को चोरों ने खंगाला और अलमारी तोड़ कर करीब नौ लाख के गहने व एक लाख का सामान अपने साथ ले गये.
सुबह में मिली घटना की जानकारी : घटना की जानकारी सोमवार की सुबह में परिजनों को मिली और पड़ोसी की मदद से किसी तरह से सीढ़ी के ताला को तोड़ कर ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचे, तो पाया कि सभी कमरों में सामान बिखरा पड़ा था और सारे गहने चोरी चले गये थे. बताया जाता है कि गरमी के कारण लोग फर्स्ट फ्लोर पर सोने गये थे. अज्ञात चोरों के खिलाफ बुद्धा कॉलोनी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
लगातार हो रही चोरी की घटनाएं
चोरी की घटनाएं पटना में काफी बढ़ गयी है. एक सप्ताह के अंदर चोरों ने 50 लाख से अधिक के गहने और नकदी की चोरी की है.
शनिवार को गर्दनीबाग में बजरंगबली की मंदिर में चोरी की घटना हुई, तो रविवार को खगौल के रामपुर गाड़ी खाना में पलंबर मिस्त्री राजकुमार के घर से चोरों ने 11 लाख के गहने व कीमती सामान चुरा लिया. पूर्व में भी कई चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें