Advertisement
बासा के नये अध्यक्ष बने सुशील कुमार, आमसभा में हुआ चुनाव
पटना : बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (बासा) के आमसभा की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को रविन्द्र भवन में हुई. इस बैठक में बासा के नये अध्यक्ष सुशील कुमार और महासचिव खुर्शीद अनवर अहम को चुना गया है. इसके अलावा महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष समेत अन्य पदों पर लोगों का चुनाव कुछ दिनों बाद किया जायेगा. […]
पटना : बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (बासा) के आमसभा की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को रविन्द्र भवन में हुई. इस बैठक में बासा के नये अध्यक्ष सुशील कुमार और महासचिव खुर्शीद अनवर अहम को चुना गया है. इसके अलावा महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष समेत अन्य पदों पर लोगों का चुनाव कुछ दिनों बाद किया जायेगा. बासा की आमसभा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार थे.
सुशील कुमार पटना प्रमंडल में आरटीओ सचिव और खुर्शीद अनवर सिद्दीकी ब्रेडा में उपनिदेशक के पद पर तैनात हैं. आमसभा के दौरान बासा के पदाधिकारियों ने सरकार के सामने अपनी प्रमुख मांगे रखी. इन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जल्द ही बासा का एक प्रतिनिधि मंडल मुलाकात करेगा. इस मौके पर गृह विभाग के प्रधान सचिव आमीर सुबहानी, वित्त विभाग के प्रधान सचिव धर्मेन्द्र सिंह गंगवार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. इसके अलावा बिहार वित्त सेवा संघ की 31वीं कार्यकारिणी की भी बैठक वीरचंद पटेल पथ स्थित संघ कार्यालय में संपन्न हुई. इसमें संघ के महासचिव अच्छेलाल प्रसाद, अध्यक्ष रवि शंकर पाल और उपाध्यक्ष पंकज कुमार को चुना गया.बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने वित्त सेवा संघ को सुदृढ़ करने और कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने का निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement