15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएल मिलने में लग जा रहे छह माह

पटना : पटना जिले में स्मार्ट डीएल पाने के लिए ड्राइवरों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. कार चालकों को जहां तीन महीने वहीं बाइक चालकों को कम से कम छह महीने इंतजार करना पड़ता है. पटना जिले में चेकिंग के नाम पर जब पुलिस वाले लोगों से स्मार्ट रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड […]

पटना : पटना जिले में स्मार्ट डीएल पाने के लिए ड्राइवरों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. कार चालकों को जहां तीन महीने वहीं बाइक चालकों को कम से कम छह महीने इंतजार करना पड़ता है. पटना जिले में चेकिंग के नाम पर जब पुलिस वाले लोगों से स्मार्ट रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड मांगते हैं तो वाहन चालक रजिस्ट्रेशन कार्ड दिखाने में अक्षम होते है. बिहार राज्य परिवहन विभाग द्वारा स्मार्ट कार्ड अलॉटमेंट में देरी होने की वजह से यह परेशानी बदस्तूर जारी है.

परिवहन विभाग अपनी रसीद में दावा करता है कि रजिस्ट्रेशन और डीएल कार्ड ग्राहकों को 15 से 30 दिनों में दे देगा लेकिन वह चार से छह महीने के बाद मिलता है. बिहार राज्य परिवहन विभाग की इस लापरवाही की वजह से एक और जहां वाहन चालकों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है वहीं दूसरी और अपने गैर जिम्मेदाराना हरकत से राजस्व में निरंतर कमी का सामना करना पड़ रहा है. जिस कंपनी को टेंडर दिया गया है. वह स्मार्ट कार्ड उपलब्ध नहीं करा पा रही है.

इसलिए स्मार्ट कार्ड उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. डीटीओ अजय ठाकुर कहते हैं कि कार चालकों के लिए लगभग बैकलॉग खत्म हो गया है वहीं दो पहिया वाहन चालकों के लिए इसी महीने तक बैकलॉग खत्म करने की कोशिश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें