Advertisement
जलजमाव के बाद अब बीमारी की बारी
राजेंद्र नगर, लोहानीपुर व कंकड़बाग अंचल के वार्डों का हाल पटना : तीन दिनों तक लगातार बारिश के बाद शहर में जलजमाव हो गया था. शुक्रवार की शाम तक कुछ एक स्थानों को छोड़ दिया जाये, तो अधिकांश इलाकों से पानी निकल चुका है. वहीं जिन जगहों से पानी की निकासी हो चुकी है, अब […]
राजेंद्र नगर, लोहानीपुर व कंकड़बाग अंचल के वार्डों का हाल
पटना : तीन दिनों तक लगातार बारिश के बाद शहर में जलजमाव हो गया था. शुक्रवार की शाम तक कुछ एक स्थानों को छोड़ दिया जाये, तो अधिकांश इलाकों से पानी निकल चुका है. वहीं जिन जगहों से पानी की निकासी हो चुकी है, अब वहां एक नयी समस्या उभर कर सामने आयी है.
बारिश के पानी के बहाव के साथ नाले से बह कर कीचड़ सड़क पर आ चुका है. सड़कों पर गंदगी की भरमार है. इसके साथ ही जिन इलाकों में दो-तीन दिनों तक बारिश का पानी जमा रह गया था, अब उन जगहों पर कचरे का अंबार लग गया है. जगह-जगह कचरा प्वाइंटों पर डस्टबीन भर चुके हैं और बाहर भी कचरा बजबजा रहा है. इसके विपरीत निगम की ओर से इन समस्याओं को दूर करने के लिए कोई विशेष अभियान नहीं चलाया जा रहा है. निगम अपने नियमित व काम चलाऊ सफाई पर ही लगा हुआ है. कीचड़ व कचरे की दोहरी मार झेल रहे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है.
सबसे अधिक परेशानी बांकीपुर और कंकड़बाग अंचल में : बांकीपुर अंचल में राजेंद्र नगर और पश्चिमी लोहानीपुर में कई जगहों की सड़कों पर नाले का कीचड़ पसरा हुआ है. कांग्रेस मैदान के बाहर व अंदर की स्थिति खराब है. इसके अलावा मैकडॉवल गोलंबर पर डस्टबीन में व उसके बाहर कचरा पसरा हुआ था. इसके अलावा ठाकुरबाड़ी रोड, राजेंद्र नगर पावर ग्रिड, राजेंद्र नगर रोड नंबर दो में भी सड़क पर कीचड़ व कचरा फैला हुआ था. इसके अलावा रामलखन पथ पर अभी तक पानी पूरी तरह से नहीं निकला है. यहां भी कचरा पसरा हुआ है.
कई बार की शिकायत, लेकिन नहीं निकला पानी : इधर, सालिमपुर अहरा क्षेत्र में अभी तक पानी नहीं निकला है. स्थानीय लोगों की मानें, तो कंट्रोल रूम में पांच से अधिक बार शिकायत की जा चुकी है. शुक्रवार को छह बजे निगम कंट्रोल रूम शिकायत की गयी. शिकायत संख्या 548 पर नोट किया गया. कंट्रोल रूम कर्मी ने बताया कि सफाई निरीक्षक शिव को शिकायत बता दी गयी है. जल्द समस्या दूर कर दी जायेगी, मगर शुक्रवार की रात तक पानी नहीं
निकाला गया था.
नाला काट कर निकाला गया पानी : बांकीपुर अंचल के अलकापुरी क्षेत्र में अभी तक पानी निकासी नहीं हो सकी थी. शुक्रवार को निगम ने कुम्हारा संप तक पानी जाने के लिए एक बाइपास नाले की कटाई शुरू की इसके बाद से पानी निकालना शुरू हुआ. तब लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिल सकी.
पटना : बारिश थमने के तीन दिन बाद भी कई मुहल्लों से नगर निगम पानी नहीं निकाल पाया है. मीठापुर बस स्टैंड, मीठापुर मुख्य रोड, रामनगर रोड, चिरैयाटांड़, इंदिरा नगर (पोस्टल पार्क), रामविलास चौक, रामकृष्णा नगर सहित कई इलाके पानी से भरे हैं. इंद्रानगर में सड़क पर एक फुट से अधिक पानी लगा हुआ है. रामविलास चौक जलमग्न है. कई इलाके अभी भी टापू बने हुए हैं.
जलजमाव के कारण स्कूल जाने से लेकर लोगों को दैनिक राशन लाने में भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इन इलाकों के निवासियों का आरोप है कि निगम इस ओर कभी गंभीरता से ध्यान नहीं देता. हर बार बड़े-बड़े दावे किये जाते हैं, लेकिन हालात हर बार बदतर ही दिखते हैं. इस बार भी निगम पानी निकासी नहीं कर पा रहा है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डिप्टी मेयर ने बताया कि दो दिनों के भीतर पानी निकासी हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement