Advertisement
तारेगना में मिड डे मील के सामान की चोरी
मसौढ़ी : प्रखंड स्थित उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय,तारेगना की अलमारी व बॉक्स का ताला तोड़ कर गुरुवार की रात बदमाशों ने मिड डे मील का सामान व विद्यालय के कुछ कागजात गायब कर दिये . इस दौरान उन्होंने मुख्य दरवाजे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी प्राचार्या विद्या देवी को शुक्रवार को उस […]
मसौढ़ी : प्रखंड स्थित उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय,तारेगना की अलमारी व बॉक्स का ताला तोड़ कर गुरुवार की रात बदमाशों ने मिड डे मील का सामान व विद्यालय के कुछ कागजात गायब कर दिये . इस दौरान उन्होंने मुख्य दरवाजे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी प्राचार्या विद्या देवी को शुक्रवार को उस वक्त हुई जब वे विद्यालय आयीं. इस संबंध में उन्होंने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
तीन लाख के सोने-चांदी के आभूषण उड़ाये
मसौढ़ी. थाना के तारेगना डीह निवासी दिवंगत संतलाल दास के घर में बीते गुरुवार की देर रात बदमाश घुस आये अलमारी को तोड़ कर करीब तीन लाख के जेवरात,जमीन के कागजात और कई पासबुक लेकर फरार हो गये .घटना की जानकारी संतलाल दास के नाती संजय कुमार को शुक्रवार की सुबह हुई. बदमाश घर में कैसे घुसे यह पता नहीं चल सका है.बताया जाता है कि गुरुवार की रात संतलाल दास की पत्नी घर में नहीं थी और केवल उनका नाती संजय ही घर में था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement