Advertisement
भाजपा हर स्थिति के लिए तैयार, जरूरत होने पर नीतीश को दे सकती है समर्थन
दीपक कुमार मिश्रा पटना : राज्य में चल रहे मौजूदा राजनैतिक कशमकश पर भाजपा पूरी तरह नजर गड़ाये हुए है. पार्टी की शीर्ष नेतृत्व भी पल-पल के घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है. वैसे भाजपा हर स्थिति के लिए तैयार है लेकिन वह भी अभी राज्य में चुनाव नहीं चाहती है. इसलिए जरूरत पड़ी तो […]
दीपक कुमार मिश्रा
पटना : राज्य में चल रहे मौजूदा राजनैतिक कशमकश पर भाजपा पूरी तरह नजर गड़ाये हुए है. पार्टी की शीर्ष नेतृत्व भी पल-पल के घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है. वैसे भाजपा हर स्थिति के लिए तैयार है लेकिन वह भी अभी राज्य में चुनाव नहीं चाहती है. इसलिए जरूरत पड़ी तो नीतीश कुमार को वह समर्थन करेगी.
अब समर्थन बाहर से होगा या साथ रहकर इस पर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व मंथन कर रहा है. इधर, पार्टी विधानमंडल दल के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी दो दिन के दिल्ली प्रवास के बाद शुक्रवार को पटना लौट आये. बुधवार की शाम वो अचानक दिल्ली गये थे. पार्टी में चल रही चर्चा के अनुसार शीर्ष नेतृत्व के बुलावे पर वो दिल्ली गये थे. जाहिर है उनसे राज्य की मौजूद राजनीतिक हालात और पार्टी की भूमिका पर चर्चा हुई होगी. राज्य की मौजूदा राजनैतिक हालात में पार्टी का रुख और भूमिका क्या होगी इसपर कोई नेता मुंह खोलने को तैयार नहीं है. पर पार्टी नेता दबी जुबान से कहते हैं कि अगर एक ओर राज्य में सरकार बन जाये तो इसमें खराबी क्या है. वैसे हमारी सरकार गिराने में कोई दिलचस्पी नहीं है.
राज्य की जनता ने पांच साल के लिए इस सरकार को चुना है. अभी जनता भी चुनाव नहीं चाहती है. वैसे भाजपा कार्यकर्ता हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहते हैं. हमारे लिए राज्यहित पहले है.
सुशील मोदी द्वारा लालू परिवार के बेनामी संपत्ति के खुलासे को लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बिहार में पार्टी समर्थक भी यह मानने लगे हैं कि 2015 के विधानसभा चुनाव के बाद पस्त पड़ी पार्टी में एक नयी जान आ गयी है.
पार्टी नेतृत्व इस बात पर सबसे अधिक सुकून में है कि सुशील मोदी ने जो भी खुलासे किये उसकी कोई तार्किक जवाब लालू परिवार और उनकी पार्टी नहीं दे पायी. और अंत में नौबत यहां तक आयी.
इसलिए आम जनता में कोई संदेह नहीं है. बताया जाता है कि दो दिन के दिल्ली प्रवास में मोदी की सभी बड़े नेताओं से बात हुई. उसमें राज्य के राजनैतिक हालात पर गहन मंथन हुआ. पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार अभी कोई विधायक चुनाव नहीं चाहते, पार्टी के सामने मिशन 2019 है. इसलिए जरूरत पड़ी तो भाजपा नीतीश कुमार को साथ देने से नहीं हिचकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement