पटना : राजधानी पटना से सटे दुल्हिन बाजार के सीओ प्रमोद कुमार को निगरानी ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार की है. बताया जा रहा है कि प्रमोद कुमार पीड़ित से किसी जमीन के मामले को लेकर 19 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे. पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत निगरानी से की, उनके बाद मामले की जांच की गयी और उसे सही पाया गया. निगरानी ने सीओ की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया और आज नकद रिश्वत लेते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
स्थानीय लोगों की मानें तो प्रमोद कुमार पहले भी रिश्वत लेते रहे हैं. वहीं इस घटना के बाद दुल्हिन बाजार सीओ कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. कर्मचारियों के बीच चर्चा का माहौल गरम है. लोगों की मानें तो बिना रिश्वत के प्रमोद कुमार किसी भी कार्य को अंजाम नहीं देते थे.
यह भी पढ़ें-
रिश्वत लेते जिला उद्यान पदाधिकारी गिरफ्तार