Advertisement
बाढ़ग्रस्त जिलों में सड़क दुरुस्त रखने का निर्देश
पटना : पथ निर्माण विभाग ने बाढ़ ग्रस्त जिले में सड़कों को दुरुस्त रखने का निर्देश अभियंताओं को दिया है. अभियंताओं को सड़कों की स्थिति का आकलन करने के लिए भी कहा गया है. जिन सड़कों के मरम्मत के लिए राशि की आवश्यकता हो उसका एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय को शीघ्र भेजा जाये, ताकि सड़कों की […]
पटना : पथ निर्माण विभाग ने बाढ़ ग्रस्त जिले में सड़कों को दुरुस्त रखने का निर्देश अभियंताओं को दिया है. अभियंताओं को सड़कों की स्थिति का आकलन करने के लिए भी कहा गया है. जिन सड़कों के मरम्मत के लिए राशि की आवश्यकता हो उसका एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय को शीघ्र भेजा जाये, ताकि सड़कों की मरम्मत का काम शीघ्र पूरा हो सके. बाढ़ में सड़कों को हर हाल में मोटरेबल रखने के संबंध में आवश्यक निदेश दिया गया है.
जिला सड़कों को प्रमुखता से दुरुस्त रखने के लिए कहा गया है. स्टेट हाइवे सहित जिला सड़कों के मेंटेनेंस का काम ओपीआरएमसी के तहत हो रहा है. राज्य में 28 जिले बाढ़ प्रभावित है. बाढ़ के दौरान सड़क दुरुस्त नहीं रहने पर पीड़ितों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने में परेशानी होगी. इसलिए अभी से सड़कों की देखभाल पर ध्यान देना जरूरी है. बाढ़ के दौरान राहत सामग्री का भंडारण के लिए सड़कों का बेहतर होना जरूरी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement