Advertisement
पुलिस की रात्रि गश्ती की खुली पोल, फ्रेजर रोड के शोरूम में चोरी
पटना : पटना पुलिस की रात्रि गश्ती की एक बार फिर पोल खुल गयी है. चोरों ने कोतवाली थाने के फ्रेजर रोड में मेन रोड पर स्थित बाटा जूते के शोरूम के शटर का ताला तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर काउंटर में रखे 15 हजार नकद व कुछ जूतों के जोड़े अपने साथ ले […]
पटना : पटना पुलिस की रात्रि गश्ती की एक बार फिर पोल खुल गयी है. चोरों ने कोतवाली थाने के फ्रेजर रोड में मेन रोड पर स्थित बाटा जूते के शोरूम के शटर का ताला तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर काउंटर में रखे 15 हजार नकद व कुछ जूतों के जोड़े अपने साथ ले गये. घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह हुई. दुकान के मैनेजर पंकज कुमार को उनके स्टाफ ने इस बात की जानकारी दी कि दुकान में चोरी की घटना हुई है. स्टाफ प्रतिदिन की तरह सुबह साढ़े दस बजे दुकान खोलने के लिए पहुंचा था. उसने शटर का ताला टूटा हुआ पाया और फिर चोरी की
जानकारी मिली. आसपास के दुकानदारों ने पुलिस गश्ती पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन के सभी सुरक्षा इंतजाम के बाद भी शहर के मुख्य मार्गों पर चोरी, लूटपाट आदि घटनाएं घट रही हैं. इधर, पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
पुलिस ने जांच के लिए रेडियो स्टेशन के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज निकाला है जिसमें दो लोगों की तस्वीरें सामने आयी हैं.
दुकान के शटर का टूटा हुआ ताला एक गोलगप्पे के ठेला के नीचे से पुलिस ने बरामद किया. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. विदित हो कि चोर शहर के मुख्य मार्गों में भी दुकानों को निशाना बना रहे हैं. कुछ दिन पहले ही न्यू डाकबंगला रोड में दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. जबकि, फ्रेजर रोड, न्यू डाकबंगला रोड में रातभर लोगों का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन चोरी की इस घटना की जानकारी पुलिस की गश्ती टीम को नहीं लगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement