Advertisement
कॉलेजों की लापरवाही : 117 छात्रों को नहीं मिल पायेगा क्रेडिट कार्ड
पटना के कई कॉलेजों ने नहीं दी जिला शिक्षा कार्यालय को जानकारी पटना : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड उन्हें ही मिलेगा, जिनकी सारी जानकारी का वेरिफिकेशन हो जायेगा. किसी भी स्तर पर जानकारी अधूरी होने पर क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पायेगा. शिक्षा कार्यालय की मानें तो कई कॉलेजों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन […]
पटना के कई कॉलेजों ने नहीं दी जिला शिक्षा कार्यालय को जानकारी
पटना : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड उन्हें ही मिलेगा, जिनकी सारी जानकारी का वेरिफिकेशन हो जायेगा. किसी भी स्तर पर जानकारी अधूरी होने पर क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पायेगा. शिक्षा कार्यालय की मानें तो कई कॉलेजों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन आयें है, लेकिन कॉलेज के पास जब वेरिफिकेशन के लिए भेजा गया तो कॉलेज ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है.
इससे उन कॉलेजों के विद्यार्थियों को क्रेडिट कार्ड नहीं मिल सका. पटना जिले के 117 विद्यार्थियों के साथ ऐसा ही हुआ है. उन्होंने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया, लेकिन कॉलेज की लापरवाही के कारण इनको स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पायेगा. बताते चलें कि जिला शिक्षा कार्यालय के पास स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड के लिए 765 आवेदन आये थे. इसमें से 648 आवेदन का निष्पादन कर दिया गया, लेकिन 117 आवेदन अभी लंबित हैं.
मई में दिया रिमाइंडर, अब तक जवाब नहीं : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए पटना वीमेंस काॅलेज, एएन कॉलेज, बीएन कॉलेज आदि जगहों के लिए आवेदन दिये गये थे. जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा इन काॅलेजों को 15 मई से 30 मई के बीच इ-मेल भेज कर संबंधित अभ्यर्थियों के बारे में जानकारी मांगी गयी थी.
इन काॅलेजों को कई बार रिमाइंडर भी भेजा गया है, लेकिन कॉलेज ने अब तक जवाब नहीं दिया. डीइओ कार्यालय की मानें तो 117 आवेदकों की सूची शिक्षा विभाग को शुक्रवार को भेज दी जायेगी. इसके बाद विभाग इस पर निर्णय लेगा.
कॉलेजों से मांगी जा रहीं ये सारी जानकारियां
कॉलेज को मान्यता है कि नहीं
स्टूडेंट्स ने जिस पाठ्यक्रम को लेकर आवेदन दिया है, उस पाठ्यक्रम की पढ़ाई कॉलेज में हो रही है या नहीं
उस पाठ्यक्रम को यूजीसी की मान्यता है कि नहीं
पाठ्यक्रम संबंधित फीस स्ट्रक्चर की जानकारी
कॉलेज के बैंक एकाउंट का
पूरा डिटेल
क्या कहते हैं अधिकारी
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए कई कॉलेज सहयोग नहीं दे रहे हैं. कई बार जानकारी मांगी गयी, लेकिन वे अभ्यर्थी के बारे में जानकारी नहीं दे रहे हैं. इस कारण क्रेडिट कार्ड नहीं मिलेगा.
डॉ अशोक कुमार, डीपीओ, जिला शिक्षा कार्यालय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement