Advertisement
कम्युनिटी प्राइमरी वेटनरी सेंटर खोलने की योजना अधर में
पटना : सूबे में पंचायत स्तर कम्युनिटी प्राइमरी वेटनरी सेंटर खोलने की योजना अधर में है. दूसरे कृषि रोडमैप में ही इसे खोलने की योजना थी. सेंटर का काम पशुपालन योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना था. राज्य में नौ हजार सेंटर खुलना था. कृषि कैबिनेट में भी यह योजना स्वीकृति थी. इस योजना के […]
पटना : सूबे में पंचायत स्तर कम्युनिटी प्राइमरी वेटनरी सेंटर खोलने की योजना अधर में है. दूसरे कृषि रोडमैप में ही इसे खोलने की योजना थी. सेंटर का काम पशुपालन योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना था. राज्य में नौ हजार सेंटर खुलना था.
कृषि कैबिनेट में भी यह योजना स्वीकृति थी. इस योजना के लिए पशुपालन विभाग ने 24616 लाख की योजना तैयार की थी ,लेकिन योजना आजतक कार्यान्वित नहीं हो सकी. इस हेल्थ सेंटर से इस बात की जानकारी मिलती कि पंचायत में कौन.कौन कितनी संख्या में पशु हैं.
सेंटर दुधारु सहित अन्य पशुओं का निबंधन करता. विभाग का मानना है कि एक पंचायत में डेढ़ से दो हजार पशु पाये जाते हैं. कम्युनिटी प्राइमरी वेटनरी हेल्थ सेंटर योजना के तहत पंचायत स्तर पर पशु मित्रों की बहाली होनी थी. ये पशु मित्र पशुपालकों की सहायता करते.नौ हजार पशु मित्र पंचायत के पशुओं के स्वास्थ्य पर निगरानी रखते. कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में पशुओं के हर रोग का इलाज होता है और पशुपालकों को सुझाव के साथ देखरेख करने का तरीका भी बताया जाता.
सेंटर में पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान भी होता. एक ही छत के नीचे पशुओं की हर तरह से देखरेख होती. पशुमित्र सरकार की योजनाओं को भी धरातल पर उतारते. पशुपालन निदेशक राधेश्याम साह कहते हैं कि निविदा पर अभी बहाली नहीं हो रही है इसलिए कम्युनिटी प्राइमरी वेटनरी हेल्थ सेंटर नहीं खुल सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement