पटना : दो दिनों की बारिश के बाद नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद व नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने शहर के विभिन्न नालों व निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया. नगर आयुक्त ने कहा कि जलजमाव की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही वर्तमान हालात […]
पटना : दो दिनों की बारिश के बाद नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद व नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने शहर के विभिन्न नालों व निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया. नगर आयुक्त ने कहा कि जलजमाव की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही वर्तमान हालात को देख कर अगली बार कैसे समस्या कम की जाये, इसकी भी प्लानिंग की जा रही है.
नगर आयुक्त ने बताया कि अगली बार अशोक नगर संप हाउस का निर्माण पूरा करने से लेकर मीठापुर में एक नया संप हाउस का निर्माण करने व सैदपुर संप से पहाड़ी तक एक और नयी ड्रेनेज लाइन बनाने की योजना पर काम किये जा जाने का प्रस्ताव है. इन सभी योजनाओं को अगले वर्ष माॅनसून से पहले पूरी करने की प्लानिंग की जायेगी. प्रधान सचिव ने अशोक नगर संप हाउस, पहाड़ी संप हाउस व सैदपुर नहर का निरीक्षण कर 24 घंटे संप चलाने का आदेश दिया. सबसे अधिक समस्या राजेंद्रनगर इलाके में हो रही है.
भारी बारिश के बाद सैदपुर नगर का वाटर लेवल ऊंचा हो गया है. इस कारण पहाड़ी संप से आगे पुनपुन नदी तक पानी तेजी से नहीं निकल रहा है. इसलिए राजेंद्रनगर से लेकर बांकीपुर अंचल, मोइनुल हक स्टेडियम व आसपास के इलाकों से पानी नहीं खींच पा रहा है. हालांकि, नगर आयुक्त ने दावा किया कि अगर रात में तेज बारिश नहीं होती है, तो पानी मंगलवार की सुबह तक निकाल लिया जायेगा.
दावा : सोमवार की रात तक निकल जायेगा पानी
नगर आयुक्त ने कहा कि निगम में चार स्तरों की टीम काम कर रही है. इसमें हर वार्ड में नाला साफ करनेवाले फट्टा गैंग से लेकर संप हाउस, विभिन्न जगहों पर निरीक्षण व अन्य कामों के लिए निगमकर्मी व अधिकारियों की लगभग 350 लोगों की टीम लगी है. 30 पोर्टेबल व दो बड़े पोर्टेबल पंप लगाकर पानी निकाला जा रहा है. नगर आयुक्त ने दावा किया कि अगर सोमवार की रात तेज बारिश नहीं हुई, तो रात तक लगभग सभी जगहों ने पानी निकाल दिया जायेगा.
आखिर नहीं तैयार हुआ अशोक नगर संप हाउस
सोमवार की बारिश के बाद सबसे खराब स्थिति कंकड़बाग अंचल क्षेत्र की हो गयी. रामलखन पथ में घुटने भर पानी लगा है. निगम ने पानी के नीचे कई मैनहोल व कैचपीट के ढ़क्कन खोल दिये हैं. इस कारण लोगों की परेशानी दोगुनी हो गयी. रामनगर रोड में भी घुटने भर पानी लगा है. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. पोस्टल पार्क, संजय नगर, अशोक नगर के मुख्य सड़क तक पानी लग गया. बाइपास से सटे मीठापुर रोड व बस स्टैंड की स्थिति भी खराब हो गयी है. लगभग दो वर्ष की तैयारी के बाद भी नगर निगम अशोक नगर संप हाउस का निर्माण नहीं कर पाया है. पोस्टल पार्क व अन्य जगहों से आने वाले नाले को कनेक्ट नहीं किया जा सका है. इस कारण सोमवार को इन इलाकों से पानी खींचना ही बंद हो गया.