पटना. राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी मीरा कुमार ने कहा कि वह विचारधारा की लड़ाई लड़ रही है. विचारधारा के लिए लड़ना व सिद्धांत पर खड़ा रहना कठिन है. जो लड़ता है उसे मुश्किल होता है. जिस विचारधारा पर हम लड़ाई लड़ रहे हैं उस लड़ाई में लालू प्रसाद पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि अंतरात्मा की आवाज पर सभी दलों के निर्वाचक मंडल के सदस्यों से समर्थन को लेकर पत्र लिखकर विनम्र अनुरोध किया है. सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीरा कुमार बोल रही थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में 17 प्रमुख विपक्षी दलों ने सर्वसम्मति से राष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रत्याशी बनाया है.
विपक्षी दलों की एकता विचारधारा व आदर्श पर आधारित है. चुनाव प्रचार को लेकर बिहार आयी हूं. अब रांची जा रही हूं. 16 राज्यों में जहां गयी हूं वहां विचारधारा को लेकर हमें समर्थन मिला है. कांग्रेस व राजद के विधायकों की बैठक का आयोजन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने किया. इसमें जो विधायक किसी कारणवश नहीं आ सके उनका भी हमें समर्थन प्राप्त है.
पत्रकारों के सवाल के जवाब पर उन्होंने जदयू व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर चुप्पी साधते हुए कहा कि सभी दलों के निर्वाचक मंडल के सदस्यों को पत्र लिखकर अनुरोध कर चुकी हूं. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से हम निरंतर संपर्क में हैं. वे हमारे कट्टर समर्थक हैं. मौके पर कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह, मंत्री डॉ मदन मोहन झा सहित अन्य नेता उपस्थित थे.