Advertisement
शेरघाटी थानाध्यक्ष किये गये सस्पेंड
जोनल आइजी ने की कार्रवाई पटना : गया में चेताब नदी से बालू के उठाव में बरती जा रही घोर अनियमितता के बाद शेरघाटी थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता को जोनल आइजी नैय्यर हसनैन खां ने सस्पेंड कर दिया है और इस संबंध में गया के डीएम व एसएसपी से पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है. आइजी […]
जोनल आइजी ने की कार्रवाई
पटना : गया में चेताब नदी से बालू के उठाव में बरती जा रही घोर अनियमितता के बाद शेरघाटी थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता को जोनल आइजी नैय्यर हसनैन खां ने सस्पेंड कर दिया है और इस संबंध में गया के डीएम व एसएसपी से पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है. आइजी को लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि चेताब नदी से लगातार बालू का खनन बेतहाशा किया जा रहा है और वहां वाहनों की लाइन लगी रहती है. यह सारा काम नियम के विरूद्ध हो रहा है. इस संबंध में जोनल आइजी को वहां के लोगों ने कई वीडियो और फोटो भी भेजे.
इसके बाद जोनलआइजी ने मामले की जांच करायी तो शेरघाटी थानाध्यक्ष की लापरवाही सामने आयी और फिर उन्हें तुरंत ही सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही गया के डीएम व एसएसपी से यह रिपोर्ट मांगी है कि बालू उठाव के नियमों का वहां पालन हो रहा है या नहीं, इसके लिए उनके पास सक्षम कागजात है या नहीं. जोनल आइजी ने जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है. जोनल आइजी नैय्यर हसनैन खां ने बताया कि शेरघाटी थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है. बालू उठाव में घोर अनियमितता की लगातार शिकायतें मिलने के बाद यह कार्रवाई की गयी है.
अभियान के दौरान 11 जिलों में 761 गिरफ्तार
पटना : जोनल आइजी नैय्यर हसनैन खां के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के दौरान 24 घंटे में 11 जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी हुई और 761 लोगों को गिरफ्तार किया गया. यह अभियान शराब व अपराध के खिलाफ लगातार चलाया जा रहा है और पुलिस को सफलता भी मिल रही है. बताया जाता है कि नालंदा जिले में सबसे अधिक 177 गिरफ्तारी हुई, जबकि दूसरे नंबर पर पटना रहा. यहां 117 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान कई गाड़ियां, हथियार व बड़ी मात्रा में शराब की बरामदगी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement