थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि हमारी सेना किसी भी चुनौती के लिए सक्षम व तैयार है. उन्होंने महाबोधि मंदिर से सेना के जवानों व देशवासियों से शांति व संयम बनाये रखने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हमें किसी बात की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
हमारी सेना हर वक्त तैयार है. आर्मी चीफ ने शुक्रवार को परिवार के सदस्यों के साथ महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सिक्किम में चीन की सीमा पर व्याप्त तनाव के संदर्भ में उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि हम यहां भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली महाबोधि मंदिर से सेना व देशवासियों के लिए शांति की कामना करते हैं. इससे पहले आर्मी चीफ ने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की व बुद्ध को चीवर अर्पित किया.