Advertisement
पटना में रिमझिम बारिश, मौसम सुहाना
मॉनसून : आज भी रहेगा बादलों का डेरा, गिरेगा अधिकतम तापमान पटना : बिहार में माॅनसून के सक्रिय होने के बाद लगभग सभी जिलों में मंगलवार की रात व बुधवार को दिन में रुक-रुक कर बारिश हुई है. वहीं, राजधानी में रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे मौसम सुहाना हो गया़ बुधवार को पटना का […]
मॉनसून : आज भी रहेगा बादलों का डेरा, गिरेगा अधिकतम तापमान
पटना : बिहार में माॅनसून के सक्रिय होने के बाद लगभग सभी जिलों में मंगलवार की रात व बुधवार को दिन में रुक-रुक कर बारिश हुई है. वहीं, राजधानी में रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे मौसम सुहाना हो गया़ बुधवार को पटना का अधिकतम पारा 27.6 डिग्री दर्ज किया गया़ पटना में मंगलवार को 28.1 एमएम व बुधवार को 0.4 एमएम बारिश हुई. तापमान में गिरावट आने से मौसम सुहाना हो गया है. अगले एक-िदनों तक मौसम सुहाना रहेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 48 घंटे के लिए सभी जिलों को बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. क्योंकि बिहार के ऊपर अभी तीन सिस्टम डेवलप कर रहा है. इसमें अपर एयर साइक्लोन सब हिमालय, इस्ट यूपी-बिहार पर साइक्लोनिक सिस्टम जो जमीन से 7.6 किलोमीटर की दूरी पर है और बिहार से गुजरनेवाली टर्फ लाइन. इन तीनों कारणों से पटना में गुरुवार को हल्की बारिश होने की संभावना है, लेकिन नाॅर्थ इस्ट साइड में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है.
वहीं, बुधवार को पटना में सुबह से शाम तक कहीं-कहीं बारिश होती रही. इससे लोगों को गरमी से राहत मिली. गुरुवार को भी पटना का अधिकतम तापमान गिरा रहेगा.
बारिश के बाद बढ़ने लगा नदियों का जल स्तर
नदियों के जलस्तर में बुधवार की बारिश के बाद बढ़ोतरी दर्ज की गयी. पटना में गंगा नदी के पानी में अच्छी-खासी बढ़ोतरी दिखी. जल आयोग के सूत्रों की मानें तो लगातार बारिश होने पर कई नदियां जल्द ही खतरे के निशान को पार कर जायेंगी. केंद्रीय जल आयोग पटना के अनुसार कमला-बलान का जलस्तर बुधवार सुबह आठ बजे झंझारपुर में खतरे के निशान से 63 सेंटीमीटर नीचे था. इसमें बढ़ोतरी की संभावना है. कोसी नदी का जलस्तर बुधवार सुबह छह बजे बसुआ में खतरे के निशान से 42 सेंटीमीटर नीचे और बलतारा में छह सेंटीमीटर नीचे था. इसमें बढ़ोतरी की संभावना है.
शहर में जलजमाव का मेयर ने किया निरीक्षण
पटना. दो दिनों से रुक-रुक हो रही हल्की बारिश के बाद शहर में कई जगहों पर जल- जमाव हो गया है. खास कर जिन इलाकों में सड़क पर निर्माण का कार्य चल रहा है. वहां लोगों को विशेष परेशानी हो रही है. बुधवार को बारिश के बाद भी कई जगहों पर पानी भर गया. विशेष कर आर ब्लॉक से लेकर जीपीओ गोलंबर पर लगभग एक फुट तक पानी लग गया था. इसके अलावा मीठापुर बस स्टैंड रोड पर मुख्य मार्ग पर भी कई जगहों पर पानी लग गया. इस दौरान लोगों को आने जाने पर विशेष परेशानी हुई. इसके अलावा मीठापुर से पोस्टल पार्क जाने वाले रास्ते राम नगर रोड पर भी एक फुट से अधिक पानी लग गया, साथ ही राजवंशी नगर, शास्त्री नगर से लेकर कंकड़बाग के कई इलाकों में पानी लग गया है.
शास्त्री नगर में नाला उड़ाही पर फटकार : बारिश के बाद मेयर सीता साहू ने कई जगहों पर निरीक्षण किया. शास्त्री नगर में रोड नंबर चार से लेकर कई जगहों के हालात को देखा. मेयर ने जलजमाव को लेकर कड़ी फट्कार लगायी और फिर से सफाई करने का निर्देश दिया. इसके अलावा जिन इलाकों में नाला कनेक्ट नहीं हुआ है. वहां कनेक्ट करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement