Advertisement
विद्यार्थियों के समर्थन में प्राचार्य व शिक्षक भी धरने पर बैठे
पटना सिटी़ : अगमकुआं स्थित राजकीय फार्मेसी संस्थान में पांचवें दिन बुधवार को विद्यार्थियों के समर्थन में धरना स्थल पर फार्मेसी संस्थान के प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार व शिक्षक अजय कुमार समेत अन्य शिक्षक बैठे. प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों की मांग जायज है. प्रवेशपत्र निर्गत कर परीक्षा ली जाये. प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों […]
पटना सिटी़ : अगमकुआं स्थित राजकीय फार्मेसी संस्थान में पांचवें दिन बुधवार को विद्यार्थियों के समर्थन में धरना स्थल पर फार्मेसी संस्थान के प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार व शिक्षक अजय कुमार समेत अन्य शिक्षक बैठे. प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों की मांग जायज है. प्रवेशपत्र निर्गत कर परीक्षा ली जाये. प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों की मांग को मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के साथ स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव तक पहुंचाया गया है.
शिक्षकों ने डिप्लोमा इन फार्मेसी के पाठ्यक्रम को भी बैचलर इन फार्मेसी के तर्ज पर आर्यभट ज्ञान विश्वविद्यालय से संबंद्धता प्रदान कराने की मांग का समर्थन किया.
मारपीट में जख्मी: पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के मिरचाइया टोला में पड़ोसी के साथ मारपीट में मुन्ना मेहता जख्मी हो गया़ उसे एनएमसीएच में भरती कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement