पटना : नेपाल की सीमा के पास रक्सौल के पनटोका इलाके के पास सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने एक तस्कर को एक करोड़ 68 लाख रुपये के चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया. सोमवार की अहले सुबह तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद इसे रक्सौल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. गिरफ्तार तस्कर नेपाल के परसा जिले के गायत्रीनगर गांव का रहने वाला 21 वर्षीय ब्रजेश राय है. एसएसबी ने तलाशी के दौरान इसके पास मौजूद एक बैग में छह-सात पैकेट बरामद किये.
इन पैकेटों की जांच करने पर पता चला कि इन सभी में चरस को बेहतरीन तरीके से पैक किया गया था. बरामद चरस काफी उच्च क्वालिटी का है और इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी मांग है. शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि वह नेपाल के काठमांडू से चरस की इस खेप को लेकर बिहार आ रहा था. यहां के कुछ जिलों में इसे सप्लाई करने के बाद इसे पश्चिम बंगाल होते हुए बंगलादेश भेजने की तैयारी थी.