पटना सिटी: विरोध व तनातनी के बीच बुधवार को सड़कों पर पशु बांधनेवाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अनुमंडल प्रशासन द्वारा वार्ड स्तर अभियान की शुरुआत की गयी. वार्ड संख्या 66 में चलाये गये अभियान में सड़कों पर बंधे पशुओं व पांच बड़े खटालों को हटाया गया. एसडीओ त्याग राजन एसएम के निर्देश पर दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, निगम के सव्रेयर सुनील कुमार सिन्हा, मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला व मौलेश्वर प्रसाद ने चौक थाना क्षेत्र में पुलिस बल के साथ अभियान चलाया.
खटाल व अतिक्रमण हटाने के लिए अनुमंडल से नियुक्त टीम सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास चौक थाना पहुंची. इसकी जानकारी जब खटाल संचालकों को हुई , तो विरोध करने थाना पहुंच गये. हालांकि, अधिकारियों के कड़े रुख के बाद विरोध करने आयी टीम वापस लौट गयी. इसी बीच टीम ने चिमनी घाट में सरकारी जमीन पर बने खटाल को हटाया गया.
टीम यहां से फिर लंगूर गली, बैर गली, हरमंदिर गली और पुआ गली में निजी जमीन पर से भी खटालों को हटाया . टीम ने सड़कों पर बंधे पशुओं को हटाया. टीम ने दोबारा सड़कों पर पशु बांधनेवालों को गिरफ्तार करने की चेतावनी दी. दंडाधिकारी ने बताया कि गुरुवार को वार्ड संख्या 67 में खटाल हटाने का अभियान चलाया जायेगा.