मोकामा: अधिकारी और पुलिस जवानों से भरी एक बेकाबू गाड़ी ने आठ साल के मासूम बच्चे को धक्का मार दिया. घायल विशाल कुमार (पिता बबलू दास) को गंभीर हालत में बेगूसराय रेफर कर दिया गया. परिजनों ने हथिदह थाना में भागलपुर एसपी की गाड़ी से दुर्घटना होने की शिकायत की है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर जांच की बात कही है.
घायल बच्चे का इलाज बेगूसराय के निजी अस्पताल में चल रहा है. विशाल के चाचा पप्पू दास ने बताया कि उनका भतीजा कलम लाने गया था तथा सड़क पार करने के दौरान वाहन ने धक्का मार दिया. गंभीर हालत में उसे बेगूसराय ले जाया गया. स्थिति गंभीर बतायी जाती है. घटना से नाराज लोगों ने मोकामा-मुंगेर एनएच-80 को जाम कर दिया. दो घंटे से अधिक समय तक सड़क यातायात ठप रहा. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर लगने के बाद विशाल काफी दूर तक उछल गया. स्थानीय लोग इसी बात को लेकर ज्यादा नाराज थे कि घटना के बाद गाड़ी में बैठे अधिकारी रुक कर सहानुभूति तो जताते.
भाजपा नेता राकेश कुमार और दिलीप कुमार टुनटुन ने पीड़ित परिजनों से मिल कर सांत्वना दी तथा प्रशासन से बेलगाम वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग की.