18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में लगी कार को अपने साथ ले गये चोर

पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र की न्यू अजीमाबाद कॉलोनी में रहनेवाले दूरदर्शन केंद्र से सेवानिवृत्त सहायक अभियंता नसीमुल हक सिद्दीकी के बंद मकान का ताला तोड़ चोरों ने पांच लाख रुपये की संपत्ति व लगभग सात लाख रुपये की कार चोरी कर ली है.घटना की सूचना बहादुरपुर थाना पुलिस को दी गयी. मौके पर […]

पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र की न्यू अजीमाबाद कॉलोनी में रहनेवाले दूरदर्शन केंद्र से सेवानिवृत्त सहायक अभियंता नसीमुल हक सिद्दीकी के बंद मकान का ताला तोड़ चोरों ने पांच लाख रुपये की संपत्ति व लगभग सात लाख रुपये की कार चोरी कर ली है.घटना की सूचना बहादुरपुर थाना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड की मदद से जांच- पड़ताल की. घटना के संबंध में पीड़ित अभियंता ने बताया कि बीते 23 जून को वे घर में ताला बंद कर पत्नी व परिवार के साथ दिल्ली में रह रहे बेटे के पास गये थे. शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे घर आये, तो देखा कि मकान का ताला टूटा पड़ा है.
साथ ही चार कमरों का ताला भी टूटा था. कमरों का सामान इधर-उधर बिखरा था. पीड़ित के अनुसार चोरों ने ढाई लाख रुपये से अधिक के गहने व 50 हजार रुपये नकद समेत अन्य कीमती सामान के साथ घर में लगी होंडा सीटी कार चोरी कर ले गये. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना बहादुरपुर पुलिस को दी.
चेन स्नैचर व मोबाइल लूटपाट करनेवाले आठ धराये
फुलवारीशरीफ : रामकृष्ण नगर थाने की पुलिस ने पटना सेंट्रल स्कूल के नजदीक से चेन स्नैचरों और मोबाइल लूटपाट करनेवाले गिरोह के आठ शातिर बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस ने छह मोबाइल सहित एक लैपटॉप भी बरामद किया है.
एसएसपी मनु महराज ने बताया की चेन स्नैचरों और मोबाइल व लैपटॉप लूटपाट करनेवाले गिरोह पर पुलिस पैनी नजर बनाये हुए थी. इसी दौरान पटना सेंट्रल स्कूल के पास इस गिरोह के जमा होने की सूचना मिली.
इसके बाद रामकृष्ण नगर थानेदार रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने वहां घेराबंदी कर छापेमारी की और आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से पुलिस ने छह मोबाइल सहित एक लैपटॉप बरामद किया गया. पकड़े गये बदमाशों में विशाल कुमार, विपिन कुमार,सतीश उर्फ ज्योतिष, दीपू कुमार, चंद्रदेव कुमार,मोनू कुमार, रौशन कुमार और सूरज यादव सभी जगनपुरा निवासी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें