29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेक्सटाइल पार्क में मिलेगा 6000 लोगों को रोजगार

पटना : नयी औद्योगिक नीति के तहत प्रदेश में उद्योगों के विकास के लिए बिहार सरकार कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. इसी के तहत सरकार ने टेक्सटाइल इंडस्ट्री में निवेश करने का निर्णय लिया है. बिहटा के टेक्सटाइल पार्क में 25 एकड़ की एरिया में इसकी स्थापना की जायेगी. इसका निर्माण कार्य इस […]

पटना : नयी औद्योगिक नीति के तहत प्रदेश में उद्योगों के विकास के लिए बिहार सरकार कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. इसी के तहत सरकार ने टेक्सटाइल इंडस्ट्री में निवेश करने का निर्णय लिया है. बिहटा के टेक्सटाइल पार्क में 25 एकड़ की एरिया में इसकी स्थापना की जायेगी. इसका निर्माण कार्य इस साल दिसंबर में शुरू होगा, जो अगले साल मार्च तक पूरा हो जायेगा.
इससे छह हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. यह जानकारी उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ ने गुरुवार को दी. प्रदेश सरकार ने पिछले साल बिहटा में टेक्सटाइल पार्क लगाने की स्वीकृति दी थी. यहां कुल 115 एकड़ औद्योगिक जमीन है. उसमें से 25 एकड़ पर उद्योग विभाग और बियाडा ने मिल कर उद्योग लगाने का निर्णय लिया है.
इसके बाद बचे 90 एकड़ औद्योगिक जमीन पर निवेश के लिए 200 उद्यमियों को आमंत्रण भेजा गया है. मुजफ्फरपुर में लेदर पार्क बनाने की योजना है. इसके लिए पहले किस्त का भुगतान कर दिया गया है. वहीं नालंदा में एससी और एसटी के लिए लेदर क्लस्टर बनाया जा रहा है. यहां चार महीने में काम शुरू हो जायेगा. नालंदा के सिलाब में खाजा की प्रोसेसिंग के लिए प्रोत्साहन योजना पर काम हो रहा है. हैंडलूम और सिल्क उद्योग के विकास लिए सात जिलों में जीविका के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है.
खादी के विकास के लिए पहली बार जीविका को शामिल किया जा रहा है. मगध इलाके में 5000 चरखा बांटे जायेंगे. साथ ही गांधी जी के सत्याग्रह वाले रास्ते पर भी 5000 चरखा बांटे जायेंगे. वहीं पटना के गांधी मैदान के पास खादी भवन को विकसित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें