21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्टल भिड़ा महिला से छीनी चेन, फायरिंग

पटना : गर्दनीबाग थाने के झुनझुनमहल इलाके में अनामिका इन्कलेव के समीप तिराहे पर बाइक सवार अपराधियों ने बुजुर्ग महिला पूनम देवी (60 वर्ष) की सोने की चेन को पिस्टल भिड़ा कर छीन लिया और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये. अपराधी चेन के साथ ही पूनम देवी की पुरानी यादें भी अपने साथ […]

पटना : गर्दनीबाग थाने के झुनझुनमहल इलाके में अनामिका इन्कलेव के समीप तिराहे पर बाइक सवार अपराधियों ने बुजुर्ग महिला पूनम देवी (60 वर्ष) की सोने की चेन को पिस्टल भिड़ा कर छीन लिया और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये. अपराधी चेन के साथ ही पूनम देवी की पुरानी यादें भी अपने साथ ले गये.
उनके बेटे नवनीत ने उन्हें एनटीपीसी में 2010 में नौकरी लगने के बाद अपनी कमाई के पैसे से पहली बार गिफ्ट दिया था. यह घटना बुधवार को दिन में लगभग 12:30 बजे घटित हुई. अत्यधिक गरमी के कारण इलाका सुनसान था और इसी का फायदा उठा कर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. पूनम देवी ने घटना के संबंध में गर्दनीबाग थाने में लिखित शिकायत की है. इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को खंगालने में लगी है.
नाती को स्कूल से छुट्टी के बाद घर ला रही थी महिला : पूनम देवी के पति रिटायर्ड हेडमास्टर हैं और उनका नाम हरिवंश सिंह है. उनका नाती झुनझुन महल इलाके में ही स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता है. सूत्रों के अनुसार बुधवार को भी वह अपने नाती को छुट्टी के बाद पैदल ही लेकर लौट रही थीं. वह जैसे ही अनामिका अपार्टमेंट के समीप तिराहे पर पहुंची, इसी बीच बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और उनके समीप गाड़ी रोक दी. झपट्टा मार कर चेन छीन ली और एक राउंड हवाई फायरिंग करते हुए जनता रोड की ओर फरार हो गया.
सोने के चेन की कीमत 50 हजार रुपये के आसपास है. महिला के बेटे नवनीत ने बताया कि इस संबंध में गर्दनीबाग पुलिस को जानकारी दे दी गयी है.
पटना : शास्त्री नगर थाने के राजवंशीनगर के रंभा अपार्टमेंट के समीप पत्रकार संजीव कुमार की पत्नी नीलम सिंह के गले से अपराधियों ने बुधवार की सुबह करीब 6.15 बजे हथियार का भय दिखा कर चेन छीन लिया. नीलम सिंह मॉर्निंग वाक करने निकली थी और पुनाईचक पार्क में घूमने के बाद अपने घर वापस लौट रही थी. इसी दौरान रंभा अपार्टमेंट के समीप दो युवकों ने पिस्टल का भय दिखाया और उनके साेने की चेन छीन ली.
पिस्टल दिखा महिला से चेन लूटी : बेऊर थाने की महावीर कॉलोनी में अपराधियों ने महिला माला पांडेय से पिस्टल के बल पर सोने की चेन लूट ली और तेजप्रताप नगर की और फरार हो गये. घटना के बाद महिला ने बेऊर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. यह घटना बुधवार को दिन में सवा बारह बजे घटी.
महावीर कॉलोनी के रास्ते में नाती को स्कूल से लेकर घर लौट रही माला पांडेय को करीब बीस वर्षीय युवक ने अचानक पिस्टल सटा कर बोला चुपचाप सोने की चेन दे दो. शोर मचाओगी , तो बच्चे को गोली मार देंगे. इसके बाद लुटेरा चेन लेकर फरार हो गया. पीड़िता माला पांडेय (48) ने बताया कि इसके बाद उसने मदद के लिए शोर मचाया, पर लुटेरा बाइक पर सवार होकर तेजप्रताप नगर की ओर से होकर बाइपास की तरफ भाग गया.
चेन स्नैचर व दुकानदार गिरफ्तार : सुल्तानगंज थाने के रानीघाट पर 13 मई को महिला शिक्षिका विनिता वर्मा के साथ हुई चेन स्नैचिंग की घटना मामले में चेन स्नैचर मो राजा उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने लंगरटोली के स्वर्ण दुकानदार आदित्य कुमार उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया.
कल्लू ने चेन स्नैचिंग करने के बाद मात्र सात हजार पांच सौ में दुकानदार को बेची थी. पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो गिरोह के अन्य सदस्यों के नामों का खुलासा किया है, जिन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें