21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज रफ्तार वाहन ने तीन को कुचला, दो की मौत, एक गंभीर

हादसा. मामा के घर से सेवइयां खाकर जेपी सेतु गये थे घूमने दीघा-सोनपुर पुल पर खड़े होकर तीनों कर रहे थे बात, हादसे के हुए शिकार पटना : जेपी सेतु (दीघा-सोनपुर पुल) पर सोमवार की सुबह में करीब 11 बजे सोनपुर की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने मोहम्मद अमन (15), मोहम्मद अफजाल (17) […]

हादसा. मामा के घर से सेवइयां खाकर जेपी सेतु गये थे घूमने
दीघा-सोनपुर पुल पर खड़े होकर तीनों कर
रहे थे बात, हादसे के हुए शिकार
पटना : जेपी सेतु (दीघा-सोनपुर पुल) पर सोमवार की सुबह में करीब 11 बजे सोनपुर की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने मोहम्मद अमन (15), मोहम्मद अफजाल (17) को कुचल दिया. साथ में रहे मोहम्मद अरमान (15) को भी चपेटे में लिया. इस हादसे में अमन और अफजाल की मौत हो गयी है. जबकि, अरमान का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मोतिहारी जिले के जोगिया घाट के नंद छपरा का था निवासी : मोतिहारी जिले के जोगिया घाट नंद छपरा का रहनेवाला मोहम्मद अफजल पटना में खजपुरा पोखर के पास रहता है.
दीघा के चौहट्टा में अफजल के मामा का घर है. सोमवार को ईद मिलन के लिए वह अपने मामा के घर बाइक से गया था. सेवइयां खाने के बाद अफजल बगल में ही रहनेवाली अपनी खाला के भी घर गया था. वहां से खाला के बेटे अरमान को बाइक पर साथ लेकर जेपी सेतु घूमने चला गया. दोनों सोनपुर की तरफ जा रहे थे. इसी बीच पुल पर दीघा चौहट्टा का ही रहनेवाला मोहम्मद अमन मिल गया. अफजल ने बाइक रोक दी. तीनों सेतु पर खड़े होकर बात कर रहे थे. इस दौरान सोनपुर की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने मोहम्मद अफजल और अमन को कुचल दिया. अरमान को भी जोर का झटका लगा. तीनों इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये.
तीनों घायलों को तत्काल पटना के पाटलिपुत्रा गोलंबर के पास एक निजी अस्पताल में लाया गया. इलाज के दौरान मोहम्मद अमन आैर अफजाल की मौत हो गयी. जबकि अरमान का इलाज जारी है. इधर, पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी. अस्पताल में पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जेपी सेतु पर तेज गति के कारण दुर्घटना की सूचना मिली थी. इसके बाद स्थानीय थाने को तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया. पुल पर तेज गति से चलनेवाले वाहनों पर जुर्माना लगाने को कहा गया है.
आलोक कुमार, एसडीओ सदर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें