परीक्षार्थियों का कहना था कि वे तय समय से पहुंचे थे लेकिन वहां मौजूद दंडाधिकारी और पुलिस बलों ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए गेट को लॉक कर दिया. करीब 100 परीक्षार्थियों की परीक्षा इस कारण से छूट गयी. इसके बाद सभी ने केंद्र पर हंगामा किया. इसके बाद पुलिस उन्हें लेकर कलेक्ट्रेट गयी, जहां पर एडीएम लॉ एंड आॅर्डर से सभी को मिलवाया गया.
एडीएम आशुतोष वर्मा ने समझाते हुए कहा कि आपलोग अपनी आेर से एक आवेदन दे दीजिए. इसे हम संबंधित विभाग को भेज देंगे. इसमें परीक्षा में शामिल कराने के बारे में कहा जायेगा. वैसे इस मामले में एक स्पष्टीकरण भी परीक्षा केंद्र प्रभारी से मांगा गया है. समझाने के बाद सभी परीक्षार्थी वहां से चले गये.