Advertisement
आइजीआइएमएस : 28 को एथिकल कमेटी की बैठक
पटना : आइजीआइएमएस में एथिकल कमेटी की बैठक 28 जून को बुलायी गयी है. इसमें अस्पताल के अलग-अलग वार्डों में किये जानेवाले रिसर्च पर चर्चा होगी. साथ ही डॉक्टरों की ओर से रिसर्च के लिए फाइनल आवेदन पर मुहर लगेगी. आइजीआइएमएस के चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष मंडल ने बताया कि रिसर्च के लिये आवेदन की […]
पटना : आइजीआइएमएस में एथिकल कमेटी की बैठक 28 जून को बुलायी गयी है. इसमें अस्पताल के अलग-अलग वार्डों में किये जानेवाले रिसर्च पर चर्चा होगी. साथ ही डॉक्टरों की ओर से रिसर्च के लिए फाइनल आवेदन पर मुहर लगेगी. आइजीआइएमएस के चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष मंडल ने बताया कि रिसर्च के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून निर्धारित की गयी है. तय तिथि के अनुसार जमा किये गये आवेदन पर 28 जून को बैठक में चर्चा की जायेगी.
वहीं, मरीजों के हित व बीमारी में जो रिसर्च प्रस्तुत होेंगे, उस पर मुहर लगेगी. साथ ही जिसका रिसर्च चयन होगा, उसकी तय सीमा निर्धारित की जायेगी. तय सीमा के अंदर रिसर्च के निष्कर्ष को संस्थान के समक्ष प्रस्तुत करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement