Advertisement
सीएम व डॉक्टर मेवा लाल चौधरी समेत 165 पर परिवाद दाखिल
अवैध नियुक्ति का मामला सुनवाई 24 जुलाई को पटना : पटना की निगरानी एक की अदालत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के तत्कालीन कुलपति डाॅ मेवा लाल चौधरी समेत 165 लोगों के खिलाफ एक परिवाद दाखिल किया गया है. यह परिवाद लोक चेतना मंच के संयोजक मिथिलेश कुमार ने दाखिल किया […]
अवैध नियुक्ति का मामला सुनवाई 24 जुलाई को
पटना : पटना की निगरानी एक की अदालत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के तत्कालीन कुलपति डाॅ मेवा लाल चौधरी समेत 165 लोगों के खिलाफ एक परिवाद दाखिल किया गया है. यह परिवाद लोक चेतना मंच के संयोजक मिथिलेश कुमार ने दाखिल किया है.
उन्होंने विशेष अदालत से यह निवेदन किया है कि जून, 2012 से लेकर सितंबर, 2012 के बीच डॉ मेवा लाल चौधरी ने अन्य लोगों ने आपसी षड्यंत्र करके पैसे लेकर बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में सहायक प्राध्यापक सह कनीय वैज्ञानिकाें की अवैध नियुक्ति की. जिसमें अभियुक्तगण अपने पद पर बने हुए हैं. वेतन का लाभ ले रहे हैं.
परिवाद में उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकांश ऐसे लोगों की नियुक्ति जिनके पास न तो पीएचडी की डिग्री है और न ही अध्यापन का अनुभव है. अभियुक्तों ने कुल 161 लोगों की अवैध नियुक्ति कर अपने पद का दुरुपयोग किया है. कुछ ऐसे उम्मीदवारों की नियुक्ति हुई है, जाे इलिजिविलिटी टेस्ट भी पास नहीं कर सके हैं. अदालत ने उक्त परिवाद पर सुनवाई के लिए 24 जुलाई की तारीख निश्चित की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement