Advertisement
शुरू हुआ 472 सरकारी क्वार्टरों से अवैध कब्जा हटाने का अभियान
आठ टीमें अलग-अलग चला रहीं अभियान पटना : प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर के निर्देश के बाद सोमवार की देर शाम से ही भवन निर्माण विभाग के अवैध कब्जावाले मकानों पर प्रशासनिक डंडा चलना शुरू हो गया है. जिला नियंत्रण कक्ष की ओर से गठित टीम ने 16 मकानों पर से कब्जा हटा भी लिया. एडीएम […]
आठ टीमें अलग-अलग चला रहीं अभियान
पटना : प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर के निर्देश के बाद सोमवार की देर शाम से ही भवन निर्माण विभाग के अवैध कब्जावाले मकानों पर प्रशासनिक डंडा चलना शुरू हो गया है. जिला नियंत्रण कक्ष की ओर से गठित टीम ने 16 मकानों पर से कब्जा हटा भी लिया. एडीएम लॉ एंड आॅर्डर आशुतोष वर्मा ने बताया कि कब्जा हटाने का काम तेजी से चलाया जायेगा और निर्धारित समय के पूर्व सभी मकानों को कब्जे सेे मुक्त करा लिया जायेगा.
जानकारी के मुताबिक भवन निर्माण विभाग के पांच प्रमंडलों में कुल 3365 भवन उपयोग लायक हैं, जिनमें से 472 मकानों में अवैध कब्जा है. इसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष को अवैध कब्जा हटाने के लिए 08 दल गठित किया है. प्रत्येक दल में वरीय दंडाधिकारी के साथ 1-4 सशस्त्र बल, 03 महिला बल तथा 08 लाठी बल मौजूद है. स्थानीय थाना को भी दल के सहयोग के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement