Advertisement
परीक्षा केंद्रों पर बीसीइसीइ ने नहीं लगाये जैमर
62 केंद्रों पर बीसीइसीइ इंजीनियरिंग की परीक्षा ली गयी पटना : कदाचारमुक्त परीक्षा हो, प्रश्नपत्र लीक न हो, इसको लेकर हाइकोर्ट ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) को सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर और बायोमेट्रिक्स लगाने को कहा था. परीक्षा के पहले केंद्रों पर जैमर लगाने के लिए बीसीइसीइ ने टेंडर भी निकाला […]
62 केंद्रों पर बीसीइसीइ इंजीनियरिंग की परीक्षा ली गयी
पटना : कदाचारमुक्त परीक्षा हो, प्रश्नपत्र लीक न हो, इसको लेकर हाइकोर्ट ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) को सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर और बायोमेट्रिक्स लगाने को कहा था.
परीक्षा के पहले केंद्रों पर जैमर लगाने के लिए बीसीइसीइ ने टेंडर भी निकाला था. तीन बार जैमर लगाने के लिए टेंडर निकाले गये थे, लेकिन कोई भी एजेंसी सामने नहीं आयी. इसके बाद बीसीइसीइ ने बिना जैमर के ही इंजीनियरिंग की परीक्षा रविवार को अायोजित की. परीक्षा के पहले बायोमेट्रिक्स से सारे परीक्षार्थी की जांच की गयी है. इसके अलावा परीक्षार्थियोंकी फोटो ली गयी और अंगूठा के निशान लिये गये.
जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयेगा रिजल्ट
इंजीनियरिंग के अलावा
आयुर्वेदिक, फार्मेसी, होम्योपैथी
आदि सीटों के लिए बीसीइसीइ
द्वारा परीक्षा ली गयी है. प्रदेश भर
के 36 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए. दरभंगा, आरा और मुजफ्फरपुर में कुल 62 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. प्रदेश भर के सात इंजीनियरिंग कॉलेज में नामांकन
के लिए बीसीइसीइ ने परीक्षा आयोजित की. बीसीइसीइ के ओएसडी
अनिल सिन्हा ने बताया कि जुलाई
के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा. परीक्षा ओएमआर सीट पर ली गयी है. इस कारण रिजल्ट तैयार करने में अधिक समय नहीं लगेगा. रिजल्ट के बाद काउंसिलिंग के लिए मेरिट लिस्ट निकाली जायेगी. मेरिट लिस्ट के आधार पर ही नामांकन हो सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement