30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण महिला रंग महोत्सव सितंबर में

पटना: सितंबर महीने में पटना में ग्रामीण महिला रंग महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसमें राज्यभर की महिला रंगकर्मी शामिल होंगी. महोत्सव की तैयारी को लेकर प्रमंडलवार महिला रंगकर्मियों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है. जुलाई के अंत तक सभी जिलों की रंगकर्मियों को प्रशिक्षित कर दिया जायेगा. बिहार लिटरेसी फोरम, अभियान सांस्कृतिक मंच […]

पटना: सितंबर महीने में पटना में ग्रामीण महिला रंग महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसमें राज्यभर की महिला रंगकर्मी शामिल होंगी. महोत्सव की तैयारी को लेकर प्रमंडलवार महिला रंगकर्मियों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है. जुलाई के अंत तक सभी जिलों की रंगकर्मियों को प्रशिक्षित कर दिया जायेगा. बिहार लिटरेसी फोरम, अभियान सांस्कृतिक मंच और दोस्ताना सफर के संयुक्त तत्वावधान में इस महोत्सव का आयोजन किया जायेगा.
इस महोत्सव में जन शिक्षा निदेशालय की कला जत्था की महिलाएं, अन्य रंगकर्मी, महिला सक्रिय सदस्यों को पटना में दो दिनों का कैंप लगेगा. इस दौरान कई प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक व विचार-विमर्श भी होंगे. इसमें सभी वक्ता महिलाएं ही होंगी. इसमें बिहार के साथ-साथ दूसरे राज्यों से भी विभिन्न क्षेत्रों में सफल महिलाओं को बुलाये जाने की तैयारी की जा रही है. महोत्सव की तैयारी को लेकर ग्रामीण महिला थियेटर को विकसित किया जा रहा है. पहले चरण में किशनगंज, अररिया, सुपौल व मधेपुरा की महिला कलाकारों का प्रशिक्षण हुआ. वहीं, 17 जून से मुंगेर में मुंगेर व भागलपुर प्रमंडल की महिला रंगकर्मियों का प्रशिक्षण चल रहा है. प्रमंडलवार चल रहे कैंप में महिला रंगकर्मियों को खेल-खिलंदर, समूह चर्चा व स्वाध्याय, गीत प्रोडक्शन, इंप्रोवाइजेशन, चित्रकारी, सुर लय अभ्यास और उच्चारण अभ्यास कराया जा रहा है.
कई अभियानों में महिला रंगकर्मियों ने निभायी महत्वपूर्ण भूमिका
महिला रंगकर्मियों ने कई अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. नुक्कड़ नाटक और गीतों के जरिये शिक्षा, बाल अधिकार, समावेशी विकास, लैंगिक समानता, शराबबंदी समेत अन्य सामाजिक बुराइयों को लेकर अभियान चलाया. हर पंचायतों में दो-दो गांवों में (16,876 गांव) सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. शराबबंदी से पहले चले अभियान में 124 कला जत्था की टीम जो अभियान चलाया उसमें टीम की 456 ग्रामीण युवतियां, छात्राओं व घरेलू महिलाओं ने अपनी जिम्मेवारी निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें