प्रभात खबर टीम
आज के बच्चे किसी देश-समाज का कल संवारते हैं, लेकिन बच्चे का कल संवारने में पिता की भूमिका सबसे अहम होती है. पिता न केवल अपने बच्चे का खूबसूरत व्यक्तित्व गढ़ते हैं, बल्कि उसे जीने की सही राह भी दिखाते हैं. लेकिन, इस महती दायित्व का सही ढंग से निर्वाह करने में, खासकर शहरों में, कैरियर व रोजगार की बढ़ी भागदौड़ पिता की राह रोक रही है. जी हां, फादर्स डे के उपलक्ष्य में बिहार के छह प्रमुख शहरों में ‘प्रभात खबर’ की ओर से कराये गये सर्वे में 60.3 फीसदी लोगों ने कहा कि वे पिता का दायित्व बखूबी नहीं निभा पा रहे हैं.
पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा, पूर्णिया और गया में कराये गये इस सर्वे में 542 लोगों से दस-दस सवाल पूछे गये. सर्वे में हालांकि 37.7 फीसदी पिता ने कहा कि वे अपने बच्चों को रोज औसतन दो घंटे से ज्यादा समय देते हैं, लेकिन ज्यादातर पिता अपने बच्चों को घुमाने आदि के लिए या तो समय ही नहीं निकाल पाते, या फिर कभी-कभार ही जा पाते हैं. सर्वे में एक अच्छी बात यह निकल कर आयी है कि 82 फीसदी से अधिक पिता अपने बच्चों को पढ़ाई में मदद करते हैं और 66 फीसदी तो उन्हें सुबह स्कूल के लिए तैयार होने में भी मदद करते हैं.
बच्चों के लिए रोज
समय निकालने में पटना के पिता सबसे आगे
सर्वे का पहला सवाल था- क्या आप रोज अपने बच्चों को समय देते हैं? इसके जवाब में नहीं कहनेवालों का प्रतिशत दरभंगा में सबसे अधिक 47 फीसदी, जबकि पटना में सबसे कम 5.7 फीसदी रहा.
दरभंगा 47, भागलपुर 12.5, मुजफ्फरपुर 9, गया 8.6, पूर्णिया 7.1, पटना 5.7%
बच्चों को रोज दो घंटे से ज्यादा समय देने में पूर्णिया के पिता आगे
अपने बच्चों को रोज समय देने से संबंधित पहले सवाल पर सबसे ज्यादा पूर्णिया के 67.1 फीसदी, जबकि सबसे कम दरभंगा के 9 फीसदी लोगों ने कहा कि वे रोज दो घंटे से ज्यादा समय देते हैं.
पूर्णिया 67.1, मुजफ्फरपुर 57, गया 38.5, भागलपुर 32.5, पटना 31.1, दरभंगा 9 प्रतिशत
सबसे अधिक मुजफ्फरपुर के पिता अपने बच्चों और परिवार के साथ बिताते हैं छुट्टी का दिन
सर्वे के दूसरे सवाल पर सबसे अधिक मुजफ्फरपुर के 90 फीसदी, जबकि सबसे कम दरभंगा के 46 फीसदी लोगों ने कहा कि वे छुट्टी का दिन बच्चों और परिवार के साथ बिताते हैं.
मुजफ्फरपुर 90, पूर्णिया 88.5, भागलपुर 86.3, गया 78.6, पटना 75.4, दरभंगा 46 प्रतिशत
बच्चों को घुमाने ले जाने में सबसे आगे पूर्णिया, सबसे पीछे दरभंगा के पिता
सर्वे का तीसरा सवाल था- क्या आप अपने बच्चे को घुमाने ले जाते हैं? इसके जवाब में नहीं कहनेवालों का प्रतिशत दरभंगा में सबसे अधिक 33, जबकि पूर्णिया में सबसे कम 4.3 रहा.
दरभंगा 33, मुजफ्फरपुर 21, गया 17.1, पटना 15.5, भागलपुर 8.7, पूर्णिया 4.3 प्रतिशत
अपने बच्चों को पढ़ाई में सबसे ज्यादा पूर्णिया के पिता करते हैं मदद
सर्वे का चौथा सवाल था- क्या आप पढ़ाई में अपने बच्चे की मदद करते हैं? इसके जवाब में हां कहनेवालों का प्रतिशत सबसे अधिक पूर्णिया में 92.9, जबकि सबसे कम मुजफ्फरपुर में 71 रहा.
पूर्णिया 92.9, गया 92.8, भागलपुर 88.7, पटना 82.7, दरभंगा 74, मुजफ्फरपुर 71 प्रतिशत
बच्चों को सुबह तैयार होने में सबसे ज्यादा दरभंगा के पिता करते हैं मदद
सर्वे का पांचवां सवाल था – क्या आप सुबह अपने बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करने में मदद करते हैं? इसके जवाब में हां कहनेवाले लोगों का आंकड़ा सबसे अधिक दरभंगा में 78 फीसदी, तो सबसे कम भागलपुर में 57.4 फीसदी रहा.
दरभंगा 78, पूर्णिया 71.4, मुजफ्फरपुर 67, पटना 61.4, गया 60, भागलपुर 57.4 प्रतिशत
गया में सबसे ज्यादा पिता को लगता है कि बच्चे उनकी बात मानते हैं
सर्वे का आठवां सवाल था – क्या आपके बच्चे आपकी बात मानते हैं? इसके जवाब में हां कहने वालों का प्रतिशत सबसे ज्यादा गया में 100, जबकि सबसे कम दरभंगा में 76 रहा.
गया 100, पूर्णिया 98.5, भागलपुर 97.5, पटना 94.2, मुजफ्फरपुर 94, दरभंगा 76
पूछे गये सवाल
क्या आप सुबह अपने बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करने में मदद करते हैं?
(1) हां : 66.1%
(2) नहीं : 33.9%
क्या आप अपने बच्चों के लिए विषय आदि का चुनाव खुद करते हैं?
(1) हां : 30.1%
(2) नहीं, बच्चे अपनी पसंद से विषय चुनें : 69.9%
7. अपने बच्चों का कैरियर चुनने में –
(1) आप अपनी पसंद लागू करेंगे : 25.1%
(2) बच्चे की पसंद लागू होगी : 65.5%
(3) कुछ कह नहीं सकते : 9.4%
क्या आपके बच्चे आपकी बात मानते हैं?
(1) हां : 92.6%
(2) नहीं : 7.4%