18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर-मैजिक में टक्कर, दो मरे

चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार, दो जख्मी मसौढ़ी : राष्ट्रीय राजमार्ग -83 स्थित पुनपुन थाना के पोठही सूर्य मंदिर के पास शुक्रवार की रात ट्रैक्टर व मैजिक की सीधी भिंड़त में मैजिक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, एक वृद्ध समेत एक अन्य युवक जख्मी हो गया .टक्कर इतनी […]

चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार, दो जख्मी
मसौढ़ी : राष्ट्रीय राजमार्ग -83 स्थित पुनपुन थाना के पोठही सूर्य मंदिर के पास शुक्रवार की रात ट्रैक्टर व मैजिक की सीधी भिंड़त में मैजिक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, एक वृद्ध समेत एक अन्य युवक जख्मी हो गया .टक्कर इतनी भयावह थी कि मैजिक के परखच्चे उड़ गये .
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण वहां दौड़े तब तक अंधेरे का लाभ उठा ट्रैक्टर का चालक अपनी गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया .इधर, सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.साथ ही मैजिक पर सवार घायलों को पुनपुन स्वास्थ केंद्र में भरती कराया. समाचार लिखे जाने तक एक मृतक की पहचान नहीं हो पायी थी .जानकारी के अनुसार नदवां से मैजिक पर सवार हो चार लोग पटना जा रहे थे .इसी बीच पोठही स्थित सूर्य मंदिर के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने मैजिक से सीधी भिड़ंत हो गयी . टक्कर की आवाज सुन कर पास स्थित मंदिर में बैठे कुछ ग्रामीणों ने भागे-भागे मौके पर पहुंचे . तब तक दो युवकों की मौत हो चुकी थी .बताया जाता है कि दोनों मृतक मैजिक के चालक व खलासी थे .
इनमें चालक की पहचान सिपारा पटना के स्वर्गीय डोमन पासवान के 30 वर्षीय पुत्र नकुल पासवान के रूप में की गयी है, जबकि खलासी की पहचान के लिए पुलिस प्रयासरत थी .इधर, मैजिक में फंसे जख्मी युवक व वृद्ध को ग्रामीणों ने किसी प्रकार बाहर निकाला .जख्मी वृद्ध राजेश नट व युवक मोहन नट परसा बाजार के नथ्थुपुर के रहनेवाले बताये जाते हैं .जख्मी दोनों का इलाज पुनपुन स्वास्थ केंद्र में चल रहा था .थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर जब्त कर उसके चालक की तलाश की जा रही है .मृतक एक युवक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें