Advertisement
मेधा सूची जारी करने की मांग पर हंगामा
पटना : मेधा सूची जल्दी जारी करने की मांग को लेकर बिहार कर्मचारी चयन आयोग के दफ्तर के सामने कृषि समन्वयक संघ के बैनर तले चयनित अभ्यर्थियों ने हंगामा किया. दिन के बारह बजे से लेकर ढाई बजे तक सैकड़ों अभ्यर्थियों ने कार्यालय का घेराव करते हुए उसके समक्ष धरना भी दे दिया. अभ्यर्थियों का […]
पटना : मेधा सूची जल्दी जारी करने की मांग को लेकर बिहार कर्मचारी चयन आयोग के दफ्तर के सामने कृषि समन्वयक संघ के बैनर तले चयनित अभ्यर्थियों ने हंगामा किया. दिन के बारह बजे से लेकर ढाई बजे तक सैकड़ों अभ्यर्थियों ने कार्यालय का घेराव करते हुए उसके समक्ष धरना भी दे दिया. अभ्यर्थियों का कहना था कि हाइकोर्ट के आदेश के बाद भी कृषि समन्वयक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की अनुशंसित सूची का प्रकाशन अौर कृषि विभाग को उपलब्ध कराने में टाल मटोल कर रही है. समन्वयक पद के लिए परीक्षा देने के बाद वे फंस गये. रिजल्ट आया भी तो किसी ने आपत्ति कर दी और उसके बाद मामला कोर्ट में चला गया.
ऊपर डीटीओ कार्यालय, नीचे दलालों की दुकान
जिला परिवहन कार्यालय भले ही कागजात के झाम से मुक्ति, कम समय में काम, समय पर लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र देने की गारंटी देता है पर हकीकत कुछ और ही है.
हालांकि वहां सक्रिय दलाल यह गारंटी जरूर देते हैं कि आपके पास कागजात हो न हो, पैसा दो फटाफट काम हो जायेगा. इनकी दुकानें तीसरे तल्ले पर चल रहे डीटीअो, बिस्कोमान टावर के नीचे कोने-कोने में फैली हैं. प्रभात खबर टीम ने इनकी झलक अपने कैमरे में कैद की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement