Advertisement
यात्रियों से भरे टेंपो व हाइवा में भिड़ंत
टेंपो पर सवार आधा दर्जन यात्री जख्मी मसौढ़ी : पटना-गया राजमार्ग संख्या एक पर धनरूआ के मंझौली के पास गुरुवार की दोपहर यात्रियों से भरे टेंपो में पीछे से आ रहे हाइवा ने जोरदार धक्का मार दिया. इससे टेंपो पर सवार आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इधर, टक्कर के बाद हाइवा […]
टेंपो पर सवार आधा दर्जन यात्री जख्मी
मसौढ़ी : पटना-गया राजमार्ग संख्या एक पर धनरूआ के मंझौली के पास गुरुवार की दोपहर यात्रियों से भरे टेंपो में पीछे से आ रहे हाइवा ने जोरदार धक्का मार दिया. इससे टेंपो पर सवार आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इधर, टक्कर के बाद हाइवा का चालक गाड़ी समेत फरार हो गया.मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व पुलिस ने क्षतिग्रस्त टेंपो को काट उसमें फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाला.
इधर, अफरा-तफरी के महौल में सभी जख्मियों का पास में स्थित एक क्लिनिक में प्राथमिक उपचार कराया गया .साथ ही गंभीर रूप से जख्मी पति-पत्नी व एक अभियंता समेत चार लोगों को पटना भेज दिया गया. इनमें टेंपो का चालक भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक धनरूआ बाजार स्थित टेंपो पड़ाव से दोपहर में टेंपो से आधा दर्जन यात्री मसौढ़ी आ रहे थे.
इसी बीच मंझौली गांव के पास यह हादसा हो गया.जख्मी लोगों में धनरूआ के पंडितगंज निवासी मोहन रविदास(62)व उसकी पत्नी 60 वर्षीया सुशीला देवी, गया के बेला थाना के चानोबिगहा के रंजन कुमार,धनरूआ जौदीचक के हरेंद्र कुमार की पत्नी सुषमा देवी (20), फुलपुरा के सूर्यदेव सिंह के पुत्र उदय सिंह एवं उत्तर प्रदेश के रूडसी माधोपुर के रहनेवाले पावरग्रिड में पदस्थापित अभियंता हसीन अहमद(24) शामिल हैं. इनके अलावा टेंपो चालक भी जख्मी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement